पैट परीक्षा: त्रुटिपूर्ण आवेदन में सुधार का मिलेगा मौका
भागलपुर में टीएमबीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 के फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर को समाप्त हो गई है। परीक्षा की तिथि और केंद्र निर्धारित किए जाएंगे। जिन विद्यार्थियों को फार्म भरने में...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 के फार्म भरने की तिथि 20 नवंबर को समाप्त हो गई है। अब परीक्षा तिथि और केंद्र तय किए जाएंगे, ताकि परीक्षा आयोजन समय से हो सके। साथ ही जिन विद्यार्थियों को फार्म भरने में कुछ त्रुटि हुई है। उन्हें सुधार के लिए एक मौका दिया जाएगा। ये सारी चीजें तय करने को लेकर शनिवार को सिंडिकेट हॉल में आयोजन कमेटी की बैठक होगी। इसकी अधिसचूना परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को जारी कर दी है।
बैठक में डॉ. अशोक कुमार ठाकुर, डॉ. संजय कुमार झा, डॉ. निरंजन प्रसाद यादव, डॉ. आनंद कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक शामिल रहेंगे। डॉ. ठाकुर ने बताया कि परीक्षा की तैयारी को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। कई विद्यार्थियों ने विवि से आवेदन देकर आवेदन भरने में त्रुटि की बात कहते हुए सुधार करने के लिए विकल्प की मांग की थी। इसे लेकर फार्म भरने वाले विद्यार्थियों को एक मौका एडिट के लिए दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।