Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMBU Issues Promotion Notification for 94 Assistant Professors to Senior Scale

टीएमबीयू के 94 असिस्टेंट प्रोफेसरों के प्रोन्नति की अधिसूचना जारी

108 आवेदकों में 14 शिक्षकों को नहीं मिली है प्रोन्नति शोध पेपर सत्यापित नहीं होने

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 16 Feb 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
टीएमबीयू के 94 असिस्टेंट प्रोफेसरों के प्रोन्नति की अधिसूचना जारी

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में 94 असिस्टेंट प्रोफेसरों के प्रोन्नति की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई है। अब वे सीनियर स्केल में प्रोन्नत हो गए हैं। 108 आवेदकों में 94 आवेदकों को प्रोन्नति दी गई है। इसमें से 14 लोगों को प्रोन्नति नहीं मिली है। इन 14 में कुछ ऐसे असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, जिनकी शोध पत्रों की जांच के लिए संबंधित संस्था को लिखा गया था, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया है। इस कारण उनकी प्रोन्नति रोकी गई है। शोध पत्र का प्रकाशन यूजीसी केयर लिस्ट या पियर रिव्यूड रिसर्च जर्नल में होना चाहिए। इसको लेकर करीब 30 शिक्षकों से शपथ पत्र मांगा गया था। इसमें ज्यादातर शिक्षकों ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के यहां से शपथ पत्र विवि में दिया था कि उनका शोध पत्र यूजीसी केयर लिस्ट या पियर रिव्यूड रिसर्च जर्नल में प्रकाशित है। ऐसे शिक्षकों की अधिसूचना सत्यापन के बाद हो सकती है। ऐसे लोगों की प्रोन्नति रुकने के कारण वे लोग लगातार विवि प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं। हालांकि कई ऐसे शिक्षक हैं, जो मानकों को पूरा नहीं करते थे, इस कारण उनकी प्रोन्नति पर विचार नहीं किया गया है।

मनोविज्ञान में 8, ज्योग्राफी में 3, पॉलिटिकल साइंस में 9, इकोनॉमिक्स में 8, गांधियन थाउट में 2, हिस्ट्री में 10, फिजिक्स 2, बॉटनी में 4, जूलॉजी में 4, मैथमेटिक्स 3, केमेस्ट्री में 15, स्टैट में 2, इंग्लिश में 3, फिलॉसफी में 8, हिंदी में 6, संस्कृत में 2, मैथिली में 1, कॉमर्स में 2 और लॉ में दो शिक्षकों की प्रोन्नति हुई है। इसकी अधिसूचना कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने जारी कर दी है।

कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा है कि जिनकी प्रोन्नति अधिसूचना जारी नहीं हुई है। इसमें कुछ ऐसे शिक्षक हैं, जिनके शोध पत्रों के सत्यापन से जुड़ी जानकारी विवि को प्राप्त नहीं हुई है। उनका जवाब आने के बाद प्रोन्नति पर विचार किया जाएगा। नियमों के तहत प्रोन्नति होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें