कर्मियों का वेतन दावा हर माह 20 तारीख तक भेजें, अन्यथा कार्रवाई
टीएमबीयू के सभी कर्मियों को समय से आने-जाने का निर्देश कुलसचिव ने कहा लापरवाही किसी
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में अब कार्य को लेकर सख्ती बढ़ेगी। कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि टीएमबीयू के अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य-प्रोफेसर इंचार्ज, पीजी विभागों के हेड समेत अन्य अंगीभूत इकाइयों के हेड को प्रत्येक माह कर्मियों का दावा 20 तारीख तक विवि भेज देना है। जो लोग समय से यह नहीं भेजेंगे, उन जिम्मेवारों का वेतन काटा जाएगा। जरूरी होने पर ऐसे कॉलेज प्राचार्यों के वित्तीय अधिकार वापस ले लिए जाएंगे। कुलसचिव ने कहा कि देरी से दावा आने के कारण वेतन प्रक्रिया में देरी होती है।
साथ ही टीएमबीयू के सभी शाखाओं के एसओ के साथ सोमवार को कुलसचिव ने बैठक की। उन्होंन टीएमबीयू कर्मियों को समय से कार्यालय आने ओर जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जो कर्मी बिना आवेदन या पूर्व सूचना के गायब रहे या देरी से और पहले निकल गए। उनके एक दिन का सीएल काट लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर दिन दो बार कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच करेंगे। इस बीच जो कर्मी नहीं दिखेंगे, उनका सीएल काट लिया जाएगा।
कुलसचिव ने कहा कि पहले वेतन काटने की व्यवस्था थी, लेकिन अब शिक्षा विभाग का निर्देश है कि चार दिन तक देर से आने वाले कर्मियों का एक दिन का सीएल काट लिया जाए। शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने यह निर्देश दिया था। डॉ. पूर्वे ने कहा कि 10 दिनों में सभी लंबित फाइलों को निपटा दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित शाखाओं के एसओ से कहा कि पेंशनर, एरियर और डीए की फाइलों को कतई ना अटकाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।