Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTMBU Extends PhD Admission Test 2023 Online Application Deadline

पैट परीक्षा के लिए 27 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

त्रुटि को 28-29 नवंबर को करा सकते हैं सुधार परीक्षा नियंत्रक ने अधिसूचना जारी की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 01:14 AM
share Share

कार्यालय, संवाददाता। टीएमबीयू ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 में ऑनलाइन आवेदन के लिए तिथि विस्तारित कर दी गई है। जो विद्यार्थी पैट के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वे अब 27 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 20 नवंबर को ही यह तिथि समाप्त हो गई थी। साथ ही जो विद्यार्थी पूर्व में आवेदन कर चुके हैं या करने वाले हैं। यदि उनके आवेदन में कुछ त्रुटि रह गई है तो उन्हें भी एक मौका सुधार के लिए दिया गया है। ऐसे विद्यार्थी 28 और 29 नवंबर को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

शनिवार को पैट परीक्षा के आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में अब तक यह तय नहीं हो सका है कि परीक्षा कब होगी या इसका केंद्र कहां बनाया जाएगा। पैट परीक्षा में आवेदन की तिथि बढ़ाने और त्रुटि सुधार की मांग विद्यार्थियों की तरफ से विवि से कई बार की गई थी। इस कारण उनके हित को ध्यान में रखकर कमेटी की तरफ से निर्णय लिया गया है।

कमेटी के संयोजक डॉ. अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थी हित में निर्णय लिया गया है। जो तिथि दी गई है, उसके बाद कमेटी की बैठक कर परीक्षा की तिथि और केंद्र तय किया जाएगा। कमेटी में डॉ. ठाकुर के अलावा डॉ. संजय कुमार झा, डॉ. निरंजन प्रसाद यादव, डॉ. आनंद कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार शामिल रहे। इस संबंध में कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक ने अधिसूचना जारी कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें