परीक्षा केंद्र पर लापरवाही मामले में केंद्राधीक्षक और परीक्षा नियंत्रक को शोकॉज
भागलपुर के टीएमबीयू में 19 नवंबर को पीजी राजनीति विज्ञान विभाग की परीक्षा के दौरान एक बेंच पर दो से ज्यादा परीक्षार्थी पाए गए। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और केंद्राधीक्षक से...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में 19 नवंबर को पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा के दौरान एक बेंच पर दो से ज्यादा परीक्षार्थी बैठे दिखे थे। यह लापरवाही कुलपति प्रो. जवाहर लाल के संज्ञान में आई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्राधीक्षक और परीक्षा नियंत्रक से कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है। कुलसचिव ने दोनों लोगों को स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है। अन्यथा लापरवाही पर अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी है कि भविष्य में परीक्षाओं में समन्वयक कर परीक्षा अधिनियम, परिनियम के अनुरूप कार्रवाई करें। इसकी सूचना विवि प्रशासन को भी दें। इस मामले में कुलसचिव ने कहा कि जवाब देखने के बाद कुलपति को अवगत कराया जाएगा। जैसा निर्देश होगा आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।