Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTMBU Exam Misconduct Multiple Students on One Bench Leads to Inquiry

परीक्षा केंद्र पर लापरवाही मामले में केंद्राधीक्षक और परीक्षा नियंत्रक को शोकॉज

भागलपुर के टीएमबीयू में 19 नवंबर को पीजी राजनीति विज्ञान विभाग की परीक्षा के दौरान एक बेंच पर दो से ज्यादा परीक्षार्थी पाए गए। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और केंद्राधीक्षक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 22 Nov 2024 01:12 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में 19 नवंबर को पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा के दौरान एक बेंच पर दो से ज्यादा परीक्षार्थी बैठे दिखे थे। यह लापरवाही कुलपति प्रो. जवाहर लाल के संज्ञान में आई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्राधीक्षक और परीक्षा नियंत्रक से कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है। कुलसचिव ने दोनों लोगों को स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है। अन्यथा लापरवाही पर अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी है कि भविष्य में परीक्षाओं में समन्वयक कर परीक्षा अधिनियम, परिनियम के अनुरूप कार्रवाई करें। इसकी सूचना विवि प्रशासन को भी दें। इस मामले में कुलसचिव ने कहा कि जवाब देखने के बाद कुलपति को अवगत कराया जाएगा। जैसा निर्देश होगा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें