Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMBU Elections Approved After 18 Years Voting on March 22 2023

टीएमबीयू में 18 साल बाद होगा सिंडिकेट सहित तीन चुनाव

अंतिम बार 2007 में हुआ था चुनाव 22 मार्च को सीनेट बैठक के दिन होगा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 1 March 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
टीएमबीयू में 18 साल बाद होगा सिंडिकेट सहित तीन चुनाव

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में आखिरकर सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल और फाइनांस कमेटी के चुनाव को हरी झंडी मिल गई है। यह चुनाव 22 मार्च को बजट सीनेट के दिन आयोजित होगा। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर प्रभारी कुलसचिव डॉ. संजय कुमार झा ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है। यह चुनाव 18 साल बाद टीएमबीयू में होगा। अंतिम चुनाव वर्ष 2007 में तत्कालीन कुलपति प्रो. प्रेमा झा के कार्यकाल में हुआ था। इसके बाद से बस फाइलों में चुनाव की रणनीति तय हुई थी। इस चुनाव में सभी सीनेटर वोटर के रूप में होते हैं।

टीएमबीयू द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 3 मार्च को होगा। ड्राफ्ट मतदाता सूची पर आपत्ति/संशोधन के लिए आवेदन 4 और 5 मार्च को कर सकेंगे। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 मार्च को होगा। विवि में मनोनयन पत्र दाखिल करने की तिथि एवं समय 7 मार्च को 11.30 बजे से अपराह्न 4.00 तक कुलसचिव कार्यालय में रखा गया है। मनोनयन पत्र की जांच करने की तिथि एवं समय 8 मार्च को 11.30 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक होगी। मनोनयन पत्र की जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची 10 मार्च को अपराह्न 4.00 बजे प्रकाशित होगी।

प्रत्याशियों द्वारा मनोनयन पत्र वापस लेने की तिथि 11 मार्च है। मनोनयन पत्र वापस लेने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित करने की तिथि 12 मार्च को पूर्वाह्न 11.30 बजे है। मतदान बजट सीनेट (2025-26) को पूर्वाह्न 9.00 बजे से 3.00 बजे तक होगा। मतदाता सूची टीएमबीयू के कैश काउंटर पर 150 रुपये नकद में उपलब्ध रहेगी। मनोनयन पत्र कैश काउंटर पर 500 रुपये नकद भुगतान पर दो सेटों में रहेगा। तीनों चुनाव के लिए अर्हता विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 (यथा संशोधित अद्यतन) के प्रावधानों अनुसार होगी। चुनाव से संबंधित विस्तृत सूचना विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें