वॉलीबाल और फुटबॉल में टीएमबीयू का दबदबा

टीएमबीयू में आयोजित चार दिवसीय एकलव्य प्रतियोगिता का समापन हो गया। रविवार को विभिन्न खेल स्पर्धा में प्रथम, दितीय और तृतीय पुरस्कारों से खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मौके पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 9 Feb 2020 04:09 PM
share Share

टीएमबीयू में आयोजित चार दिवसीय एकलव्य प्रतियोगिता का समापन हो गया। रविवार को विभिन्न खेल स्पर्धा में प्रथम, दितीय और तृतीय पुरस्कारों से खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मौके पर डीआईजी राजेश कुमार, कुलपति प्रो. एके राय सहित विवि के सारे अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

अगले साल एकलव्य प्रतियोगिता का आयोजन पटना विश्वविद्यालय (पीयू) में होगा। समापन समारोह के मौके पर आयोजित वॉलीबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वॉलीबाल के पुरुष वर्ग के मुकाबला में टीएमबीयू ने एलएनएमयू को हराकर चैंपियन बना। जबकि फुटबॉल मुकाबले में टीएमबीयू की टीम विजेता रहीं। दूसरे स्थान पर बीआरएबीए और तीसरे स्थान पर वीकेएसयू की टीम रहीं।

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने अंदर अनुशासन लाए। अनुशासन से ही आपके आगे तरक्की होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें