Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTMBU dominated in volleyball and football too

वॉलीबॉल और फुटबॉल में भी टीएमबीयू का रहा दबदबा

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय एकलव्य प्रतियोगिता 2019 का समापन रविवार को हो गया। अधिकांश स्पर्धाओं में टीएमबीयू चैंपियन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 9 Feb 2020 07:33 PM
share Share

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय एकलव्य प्रतियोगिता 2019 का समापन रविवार को हो गया। अधिकांश स्पर्धाओं में टीएमबीयू चैंपियन रहा। सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक टीएमबीयू की झोली में आया है। वहीं टीएमबीयू की एथलेटिक खिलाड़ी भारती ओवरऑल चैंपियन रहीं।

समापन समारोह के दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल के पुरुष वर्ग के मुकाबले में टीएमबीयू, एलएनएमयू को हराकर चैंपियन बना। जबकि फुटबॉल में भी टीएमबीयू को स्वर्ण पदक मिला। वहीं बीआरएबीए मुजफ्फरपुर को दूसरा स्थान और वीकेएसयू आरा तीसरे स्थान पर रहा।

टीएमबीयू 390 अंक हासिल करके एकलव्य प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन बना। वहीं 187 अंक लाकर एलएनएमयू दूसरे स्थान पर रहा। टीएमबीयू की एथलीट भारती कुमारी एकलव्य-2019 की महिला एथलेटिक्स वर्ग में ओवरऑल चैंपियन बनी। भारती को दौड़ सहित अन्य एथलेटिक प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल मिला है। वहीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के एथलीट सन्नी कुमार पुरुष वर्ग में ओवरऑल चैंपियन रहा। भारती और सन्नी ने कहा कि वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दौड़ के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। जानकारी हो कि आयोजन के पहले से ही भारती को लेकर टीएमबीयू लगातार दावा कर रहा था। तीन दिनों की एथलेटिक प्रतियोगिता में भारती के खेल की सबों ने सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें