स्नातक के चार कोर्स के लिए तय किए गए विषय
भागलपुर के टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर-3 का नामांकन शुरू होगा। इस वर्ष विद्यार्थियों को मल्टी डिस्पिलनरी, स्किल इनहांसमेंट, वैल्यू एडवांसमेंट और एबिलिटी इनहांसमेंट कोर्स लेने होंगे। विवि का अनुमान है...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर-3 के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। यह स्नातक (सत्र : 2023-27) के वर्ष 2024-25 के लिए होगा। इस सेमेस्टर में विद्यार्थियों को मल्टी डिस्पिलनरी कोर्स (एमडीसी), स्किल इनहांसमेंट कोर्स (एसईसी), वैल्यू एडवांसमेंट कोर्स (वीएसी) और एबिलिटी इनहांसमेंट कोर्स (एईसी) लेना है। इन कोर्सों के तहत विद्यार्थी कौन-कौन से विषय ले सकते हैं, इसके लिए विषयों का ग्रुप शुक्रवार को विवि द्वारा जारी कर दिया गया है। विवि का अनुमान है कि इस एकेडमिक ईयर में नामांकन के बाद विद्यार्थियों की संख्या 1 लाख को पार कर सकती है। विवि के रिकार्ड के मुताबिक इस एकेडमिक ईयर अब तक 71954 विद्यार्थियों में अंगीभूत कॉलेजों में 33071 और एफिलिएटेड में 35785 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है। बीएड कॉलेजों में 3098 विद्यार्थी नामांकित हैं। डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने बताया कि तीसरे सेमेस्टर में नामांकन के लिए विषयों का ग्रुप जारी कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।