टीएमबीयू को भूगोल में मिले 11 नए असिस्टेंट प्रोफेसर
8 अतिथि शिक्षकों में 4 हटाए जाएंगे नियमित 15 शिक्षकों का खाली है पद
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू को भूगोल विषय में 11 नए असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं। बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) द्वारा नव चयनित 11 असिस्टेंट प्रोफेसरों को टीएमबीयू आवंटित किया है। इसमें प्रवीण कुमार, मुकुल आनंद, मनोज कुमार पांडेय, राधा कुमारी, करूणा राज, गौतम पांडेय, कुमार विमल, मुकुल कुमार, प्रियंका कुमारी, नवल राम और अनिता कुमारी शामिल हैं। इसकी अधिसूचना आयोग द्वारा जारी कर दी गई है। विवि के रिकार्ड के मुताबिक टीएमबीयू के पीजी विभाग और तीन कॉलेजों में भूगोल विषय में कुल नियमित शिक्षकों के 15 पद खाली हैं, लेकिन इस विषय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 8 अतिथि शिक्षक कार्यरत थे। अब 11 नए शिक्षकों की तैनाती के बाद केवल चार ही अतिथि शिक्षकों को रखना होगा। इसमें कार्यरत 4 अतिथि शिक्षकों को हटाने के लिए प्रक्रिया की जाएगी। विवि के पीजी विभाग में 4 पद, टीएनबी कॉलेज में 5 पद, मुरारका कॉलेज और सबौर कॉलेज में 3-3 पद नियमित शिक्षकों का रिक्त था। अन्य कॉलेजों में भूगोल विषय की पढ़ाई नहीं होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।