Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMBU Announces PG Exam Schedule for Semester 1 3 in March 2023

पीजी के सेमेस्टर एक व तीन का परीक्षा कार्यक्रम घोषित

टीएमबीयू ने पीजी सेमेस्टर 1 और 3 के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है। सेमेस्टर 1 की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी, जबकि सेमेस्टर 3 की परीक्षा 4 मार्च से प्रारंभ होगी। कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 22 Feb 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
पीजी के सेमेस्टर एक व तीन का परीक्षा कार्यक्रम घोषित

भागलपुर, वरीय संवाददाता। विभिन्न विषय से पीजी कर रहे छात्रों के लिए परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक कृष्ण कुमार ने पीजी सेमेस्टर व तीन का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। सेमेस्टर तृतीय (2023-25 बैच) की परीक्षा चार मार्च से पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर बाद दो बजे के बीच होगी। चार मार्च को सीसी-10, सात मार्च को सीसी-11, दस मार्च को सीसी-12, 12 मार्च को सीसी-13, 18 मार्च को सीसी-14 व 20 मार्च को एईसीसी-दो की परीक्षा होगी। वहीं पीजी के सेमेस्टर 1 की परीक्षा छह मार्च से पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर बाद दो बजे के बीच शुरू हो रही है। इसके तहत छह मार्च को सीसी-1, आठ मार्च को सीसी-2, 11 मार्च को सीसी-3, 19 मार्च को सीसी-4 व 21 मार्च को एईसीसी-1 की परीक्षा होगी।

परीक्षा के लिए बनाए गये हैं 21 केंद्र, एचओडी होंगे केंद्राधीक्षक

परीक्षा नियंत्रक कृष्ण कुमार ने बताया कि पीजी के सेमेस्टर एक व तीन के परीक्षा के लिए कुल 21 केंद्र बनाए गये हैं। इन केंद्रों के केंद्राधीक्षक संबंधित पीजी विभाग के एचओडी होंगे। उन्होंने बताया कि पीजी बंगाली संगीत की परीक्षा पीजी भूगोल विभाग, स्टैटिक्स एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन व गांधियन विचार की परीक्षा पीजी वाणिज्य विभाग, बॉटनी की परीक्षा पीजी जूलॉजी विभाग, केमिस्ट्री की पीजी फिजिक्स डिपार्टमेंट, भौतिकी की परीक्षा पीजी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट, राजनीति विज्ञान की परीक्षा पीजी गणित विभाग, जूलॉजी की परीक्षा पीजी बॉटनी डिपार्टमेंट, दर्शन शास्त्र की पीजी बंगाली विभाग, अंग्रेजी व मैथिली की मारवाड़ी कॉलेज, मनोविज्ञान की पीजी इतिहास विभाग, उर्दू की पीजी हिंदी विभाग, आईआरपीएम व ग्रामीण अर्थशास्त्र की पीजी राजनीति शास्त्र विभाग, एटीएसडब्ल्यू व संस्कृत की पीजी पर्सियन विभाग, समाजशास्त्र की पीजी अंग्रेजी, एआईएच की पीजी दर्शनशास्त्र विभाग, भूगोल की पीजी मनोविज्ञान विभाग, अंगिका व पर्सियन की पीजी ग्रामीण अर्थशास्त्र, हिंदी की दिनकर हाल व गृह विज्ञान व आंथ्रोपोलॉजी की परीक्षा पीजी समाजशास्त्र में होगी। वहीं पीजी कामर्स व गणित की परीक्षा टीएमबीयू के मल्टीपरपज हॉल में होगी, जिसके केंद्राधीक्षक डॉ. आनंद कुमार पांडेय, प्रो. गौतम कुमार को बनाया गया है।

कांस्टिट्यूट स्टूडेंट्स ग्रिवांस रेड्रेसल कमेटी गठित करने का निर्देश

भागलपुर, वरीय संवाददाता

टीएमबीयू के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. बिजेंद्र कुमार ने टीएमबीयू से संबद्ध महाविद्यालय, बीएड कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कांस्टिट्यूट स्टूडेंट्स ग्रिवांस रेड्रेसल कमेटी का गठन करने का आदेश दिया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि कमेटी के चेयरपर्सन जहां कॉलेज के प्राचार्य या अति वरिष्ठ अध्यापक होने चाहिए तो वहीं कमेटी के चार सदस्यों में से एक-एक सदस्य महिला व एससी-एसटी, ओबीसी से होना चाहिए। इसके अलावा एक सदस्य छात्रों का प्रतिनिधित्व करने वाला होना चाहिए। इस तरह की कमेटी का गठन करते हुए संबंधित का नाम, कॉलेज का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल के साथ तीन दिन के अंदर डीएसडब्ल्यू कार्यालय को भेज दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें