Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTMBU Academic Senate Meeting Highlights Student Issues and Promotion Concerns Raised

विद्यार्थी हित में चार सीनेटर गरजे, बाकी प्रमोशन पर अटके

वित्तरहित कॉलेजों में शिक्षक बहाली का भी मुद्दा उठाया गया भैरवा तालाब को निगम

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 22 Nov 2024 01:19 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू की पहली एकेडमिक सीनेट बैठक की अध्यक्षता गुरुवार को बिहार के कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने की। उनके समक्ष विभिन्न सीनेट सदस्यों को प्रश्न पूछने का मौका दिया गया। इसमें केवल चार सीनेट सदस्यों ने विद्यार्थियों के हित में आवाज उठाई। जबकि ज्यादातर शिक्षकों ने प्रमोशन के मुद्दे को उठाया। डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि विवि या कॉलजों में दोपहर तीन बजे के बाद शिक्षक या विद्यार्थी नहीं होते हैं। ऐसे में उन्होंने एक मजबूत मॉनिटरिंग सिस्टम बनाने को कहा, जिससे निगरानी के बाद पांच घंटे उपस्थिति सुनिश्चित हो। उन्होंने शिक्षकों का प्रोबेशन पीरियड एक वर्ष करने की मांग उठाई। उन्होंने बिना किसी एग्रीमेंट के भैरवा तालाब को निगम को दिए जाने का मुद्दा उठाया।

सीनेटर जयप्रीत मिश्रा ने विद्यार्थियों को सेमेस्टर परीक्षा के बाद अंक पत्र नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई। साथ ही कहा कि नामांकन के लिए टीआर का उपयोग कराया जाता है। उन्होंने नौकरी के लिए वेरिफिकेशन रिपोर्ट मे होने वाली देरी की बात उठाई। डॉ. सुधीर कुमार सिंह और डॉ. आशुतोष झा ने विवि में विद्यार्थियों के बैठने, पानी और शौचालय ठीक नहीं होने का मुद्दा उठाया। डॉ. सुप्रिया शालिनी द्वारा उठाए गए चाइल्ड केयर लीव मामले में कुलाधिपति ने कहा कि इसके लिए सरकार को लिखा गया था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है। उन्हें फिर से रिमाइंडर दिया जाएगा। डॉ. मृत्युंजय तिवारी ने खेल गतिविधियों के गिरते स्तर का मुद्दा उठाया।

सीनेटर डॉ. आनंद कुमार मिश्रा ने वित्त रहित कॉलेजों में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया और समय से अनुदान का मुद्दा उठाया। साथ ही कॉपी जांच का मेहनताना बढ़ाने की मांग की। इस पर कुलाधिपति ने कहा कि इस मु्द्दे पर शिक्षा विभाग के एसीएस से बात हुई है। उन्होंने निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। प्रमोशन के मुद्दे पर डॉ. मुस्फिक आलम द्वारा लेनदेन की चर्चा होने की बात कहने पर कुलपति भड़क गए। उन्होंने कहा कि बिना सुबूत आरोप लगाना गलत है। साथ ही कहा कि शिक्षकों को दिए समय में प्रमोशन होगा। डॉ. राजेश तिवारी ने प्रमोशन सेल की अधिसूचना पर ही सवाल खड़ा कर दिया। इस मौके पर डॉ. उग्रमोहन झा, डॉ. अवधेश रजक ने भी सवाल पूछे। सभी प्रश्नों पर विवि की तरफ से जवाब दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें