Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTimely Resolution of Pension Issues at TMBU Strict Measures Announced

सेवांत लाभ के भुगतान मामले में नहीं चलेगी लापरवाही

कुलसचिव ने संबंधित शाखाओं को दिया निर्देश सेवांत भुगतान के लिए कई पेंशनरों को होती

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 18 Nov 2024 01:01 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में सेवांत लाभ के मुद्दे को लेकर कई बार पेंशनरों ने अपनी आवाज उठाई है। यही नहीं वे लोग अपनी मांगों को लेकर लगातार विवि प्रशासन के पास पत्राचार करते हैं। कई बार संबंधित सेक्शन में फाइल पेडिंग रहने के कारण मामला अटका रहता है, लेकिन अब फाइल लटकाने वाले कर्मियों पर सख्ती होगी। टीएमबीयू के नवनियुक्त कुलसचिव डॉ. रामशीष पूर्वे ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर ऐसी फाइलों को निपटाया जाएगा। सेवानिवृति से छह माह पूर्व ही संबंधित विभाग को दस्तावेज पूरा कर लेना है, ताकि सेवानिवृति के साथ ही सेवांत लाभ मिल सके।

कुलसचिव ने कहा कि कुलपति प्रो. जवाहर लाल का भी निर्देश है कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं जाए। साथ ही जिन शाखाओं में इससे जुड़ी फाइलें पेडिंग रह रही हैं, उन्हें चिह्नित किया जाएगा। यदि बिना किसी कारण फाइल पेडिंग होगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, कुलसचिव के योगदान देने के बाद काफी संख्या में सेवानिवृत कर्मियों ने अपनी समस्या उनके समक्ष रखी थी। इस लेकर उन्होंने संबंधित शाखाओं को जरूरी रूप से निर्देशित किया है।

कुलसचिव ने कहा कि कर्मी ईमानदारी से कई वर्षों तक विवि की सेवा करते हैं, यदि सेवानिवृति के बाद उन्हें सेवांत लाभ के लिए भटकना पड़ेगा तो यह बुरी बात है। इस कारण ऐसे मामलों को हर संभव जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें