Hindi NewsBihar NewsBhagalpur Newsthretning to teacher by student in kharik

मनचले छात्र की हरकत का विरोध किया तो शिक्षक को दी धमकी

प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय तेलघी में गांव के ही एक मनचले छात्र की हरकत से परेशान विद्यालय प्रबंधन द्वारा विरोध करने पर शिक्षक के घर पर चढ़कर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे डाला। इसको लेकर स्कूल के...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरSat, 27 July 2019 01:19 AM
share Share
Follow Us on

प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय तेलघी में गांव के ही एक मनचले छात्र की हरकत से परेशान विद्यालय प्रबंधन द्वारा विरोध करने पर शिक्षक के घर पर चढ़कर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे डाला। इसको लेकर स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार राय ने सरपंच गीता देवी समेत ग्रामीणों को पूरे मामले की जानकारी दी। वहीं ग्राम कचहरी में आवेदन देकर थाना में अग्रसारित करने की मांग सरपंच से शिक्षकों ने की।

आवेदन में लिखा है तेलघी निवासी एक व्यक्ति का पुत्र गुरुवार को करीब तीन बजे जबरन स्कूल में घुस गया एवं छात्रों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसका स्कूल में मौजूद शिक्षकों द्वारा विरोध किया गया तो उसने शिक्षकों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। छुट्टी के समय पूर्व से स्कूल के समीप स्थित सड़क पर घात लगाकर खड़ा था। छुट्टी होने पर घर जा रहे छात्रों के साथ पुनः मारपीट करने लगा। इसको लेकर उसके पिता को कहने पर उल्टे उसने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक शिक्षक के घर पा जाकर पुत्र के कारनामे का विरोध करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा। आवेदन में जिक्र है कि मनचला छात्र हमेशा अपने पास हथियार रखता है। हथियार दिखाकर बच्चों को भयभीत करता है।

इतना ही वह स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ भी जबरन छेड़छाड़ करता है। इसके कारण उसे विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है। वह कक्षा 10 का छात्र है। दिए गए आवेदन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के भी हस्ताक्षर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पूर्व गांव में चोरी करते रंगे हाथ लोगों ने उसे पकड़ा था किन्तु नाबालिग रहने के कारण ग्रामीण स्तर से पहल कर थाने में बांड भरवाकर उसे छोड़ा गया था। शिक्षकों ने बताया कि इस माहौल में हमलोग स्कूल में पठन-पाठन का कार्य करने में असमर्थ हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें