खगड़िया : घर के बाहर खेल रहा बच्चा लापता, दिया आवेदन
महेशखूंट में तीन साल का बच्चा रविन्द्र कुमार, जो पटेल हाईस्कूल के पास खेल रहा था, रविवार की शाम लापता हो गया। उसके पिता मंतोष केशरी ने बताया कि बच्चे को स्मैकर द्वारा अगवा किए जाने की आशंका है। बच्चे...
महेशखूंट, एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के लोहिया चौक स्थित पटेल हाईस्कूल के पास रहने वाला तीन साल का एक बच्चा रविवार की देर शाम घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया। उसे स्मैकर द्वारा अगवा किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी देते लापता बच्चे के पिता मंतोष केशरी ने सोमवार को रोते बिलखते बताया कि उसका पुत्र रविन्द्र कुमार उर्फ डूग्गू रविवार की शाम घर के सामने सड़क किनारे खेल रहा था।अंधेरा छाते ही जब परिजन उसे खोजने लगे तो नहीं मिला। वे अपने स्तर से सभी सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की, लेकिन सोमवार की सुबह तक बच्चे नहीं मिला। घटना के बाद महेशखूंट थाना में सोमवार को लिखित आवेदन देकर लापता बच्चे की बरामदगी करने की गुहार लगाई है। घटना के बाद बच्चे की मां सपना देवी व उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना के बाद महेशखूंट पुलिस बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। इधर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि हुलिया के आधार पर बच्चे की खोजबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।