खगड़िया : लापता बालक का सातवें दिन मिला शव, हत्या की आशंका
महेशखूंट के लोहिया चौक निवासी तीन वर्षीय रविंद्र कुमार उर्फ डुग्गू का शव रेलवे लाइन के गड्ढे से बरामद हुआ। बच्चा 22 दिसंबर को घर के बाहर खेलते समय लापता हुआ था। परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने...
महेशखूंट । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के लोहिया चौक निवासी मंतोष केशरी के लापता तीन वर्षीय पुत्र रविन्द्र कुमार उर्फ डुग्गू का शव शनिवार को महेशखूंट रेलवे लाइन स्थित गड्ढा से पुलिस ने बरामद किया। लापता बालक का शव मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाना मे शव रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। बताया गया कि गत 22 दिसंबर को वह घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। घटना के बाद बच्चा के परिजन स्मैकर द्वारा अगवा किए जाने की आशंका जतायी। लापता बच्चे के पिता मंतोष केशरी ने रोते बिलखते बताया कि उसका पुत्र रविन्द्र कुमार उर्फ डूग्गू रविवार की शाम घर के सामने सड़क किनारे खेल रहा था।अंधेरा छाते ही जब उसे खोजने लगे तो नहीं मिला। वे अपने स्तर से सभी सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की, लेकिन सोमवार की सुबह तक बच्चे नहीं मिला। घटना के बाद महेशखूंट थाना में 23 दिसंबर को लिखित आवेदन देकर लापता बच्चे की बरामदगी करने की गुहार लगाई। घटना के बाद बच्चे की मां सपना देवी व उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि एसएफएल की टीम को बुलायी जा रही है। पुलिस घटना की विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।