Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsThree Teachers Terminated from Bhawanipur Schools Due to Non-Compliance with Training Regulations

पूर्णिया। नौकरी से हटाये गए तीन शिक्षक

भवानीपुर प्रखंड नियोजन इकाई ने तीन शिक्षकों की नौकरी समाप्त कर दी है। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर की गई है। जिन शिक्षकों की नियुक्ति अप्रशिक्षित या अनुकम्पा के आधार पर हुई थी, उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 23 Dec 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

भवानीपुर, एक संवाददाता। प्रखंड नियोजन इकाई भवानीपुर ने प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों में कार्यरत तीन शिक्षिकों की नौकरी समाप्त कर दी है । इनमें मध्य विद्यालय ब्रह्मज्ञानी में कार्यरत शिक्षक सुजीत कुमार सिंह, मध्य विद्यालय कमलाकुण्ड में कार्यरत इन्तेखाब आलम और मध्य विद्यालय भंगरा में कार्यरत रूबेदा खातून शामिल हैं। प्रखंड नियोजन इकाई ने शिक्षकों को नौकरी से हटाने में उच्च न्यायालय पटना के आदेश सीडब्लूजेसी 16214/2019 का हवाला देते हुए कहा गया है कि ऐसे शिक्षक जिनकी नियुक्ति अप्रशिक्षित शिक्षक के रूप में अथवा अनुकम्पा के आधार पर की गई है। वैसे शिक्षकों को 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षण कर उतीर्णता प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में चयन मुक्त करने का निर्देश प्राप्त है। उपरोक्त निर्देश के आलोक में प्रखंड नियोजन इकाई भवानीपुर ने तीन शिक्षकों को नौकरी से चयन मुक्त कर दिया गया है। बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि नौकरी से हटाए गए तीनों शिक्षकों को प्रखंड कार्यालय के पत्रांक 214 के द्वारा अपना पक्ष रखते हुए साक्ष्य रखने के आदेश भी पूर्व में दिए गए थे। इसके बावजूद इन तीनों शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय को इससे संबंधित कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया । इसके बाद प्रखंड नियोजन इकाई भवानीपुर ने इन तीनों शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी है। बीडीओ ने इसकी जानकारी तीनों शिक्षकों सहित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भवानीपुर को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें