बारिश के दौरान तीन फीडर ठप, बंद रही बिजली आपूर्ति
मिरजानहाट, नया बाजार व खलीफाबाग फीडर ब्रेकडाउन पर रहा मिरजानहाट फीडर में ढाई घंटे...
भागलपुर, वरीय संवाददाता
बारिश के दौरान गुरुवार को शहर के कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। 33 केवीए का कोई फीडर ब्रेकडाउन नहीं रहा, लेकिन बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। उधर, मिरजानहाट, नया बाजार और खलीफाबाग फीडर ब्रेकडाउन हो गया, जिस कारण लगभग ढाई घंटे तक बिजली नहीं आयी।
सुरक्षा कारणों से सभी पावर सब स्टेशन के मेनलाइन को बंद कर दिया था और फिर जब मौसम सामान्य हुआ तो एक-एक कर पावर सब स्टेशनों की बिजली बहाल करनी शुरू की गई। इसके बाद ब्रेकडाउन सहित अन्य तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गयी। यह समस्या बिजली के तारों में फॉल्ट आने, पेड़ों के टहनियां गिरने सहित अन्य कारणों से हुई। परेशानी का आलम यह रहा कि मेनलाइन जब चालू हुआ तो पावर सबस्टेशनों के फीडरों से आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। एलटी से लेकर 11 हजार वोल्ट की लाइन में फॉल्ट से बिजली चालू नहीं हो सकी। सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक कई इलाकों में बिजली नहीं रही। बरारी फीडर ब्रेकडाउन से एक घंटे बिजली ठप रही, जिस कारण हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बरारी, जीरोमाइल सहित आसपास के क्षेत्रों में परेशानी रही। इंसुलेटर पंचर होने के कारण सेंट्रल जेल फीडर क्षेत्र में भी बिजली सप्लाई ठप रही। लंबी कटौती के बाद बिजली आयी तो कई ट्रांसफॉर्मरों का फेज उड़ गया। फ्यूज कॉल सेंटर में शिकायतों की लंबी फेहरिस्त हो गई, लेकिन, लाइन मैन की कमी के कारण फ्यूज कॉल अटेंड नहीं हो सका। कई इलाके ऐसे रहे फीडर चालू रहने पर भी घरों को बिजली नहीं मिल सकी। सबसे ज्यादा खराब स्थिति भीखनपुर, घंटाघर, आदमपुर, सीसी मुखर्जी रोड आदि जगहों में रही है। बिजली नहीं रहने के कारण ऑनलाइन क्लास करने वाले बच्चों को समस्या हुई। कंप्यूटर लैपटॉप नहीं चले। वहीं कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम में काम करने वाले लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ा। लाइन ठीक करने के दौरान कई इलाकों में बिजली आती जाती रही। इस कारण भी लोगों को समस्या हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।