कटिहार : तीन दिवसीय संदर्भ प्रबंधन उपकरण कार्यशाला का आयोजन
कटिहार के डीएस कॉलेज में प्रबंधन तकनीकों पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह ने उद्घाटन करते हुए बताया कि यह कार्यशाला शोधार्थियों को शोध में प्रबंधन उपकरणों के उपयोग...

कटिहार, निज संवाददाता सीमांचल में पहली बार पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत डीएस कॉलेज कटिहार में प्रबंधन तकनीकों पर व्यावहारिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से वाणिज्य एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से शोधार्थियों को शोध में प्रबंधन उपकरण का उपयोग करने की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। बताया कि कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह ने अपना संदेश भेजा है और वे समापन सत्र को संबोधित करेंगे। स्वागत गीत डॉ शीला कुमारी के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। विश्वविद्यालय के कुलगीत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। संचालन प्रो अभिषेक कुमार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।