Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsThree-Day Rangakatha 2024 Art Festival Begins in Bhagalpur on December 28

तीन दिवसीय रंगकथा 28 से, चित्र की प्रदर्शनी होगी

भागलपुर में पूर्ववर्ती छात्र संघ कला केंद्र द्वारा तीन दिवसीय रंगकथा 2024 का आयोजन 28 दिसंबर से होगा। इसका आरंभ चित्रकला प्रतियोगिता से होगा, जिसमें कलाकार सामान्य और मंजूषा विधा में भाग लेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 27 Dec 2024 12:26 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता पूर्ववर्ती छात्र संघ कला केंद्र की ओर से तीन दिवसीय रंगकथा 2024 का आयोजन 28 दिसंबर से कला केंद्र में होगा। इसकी शुरुआत शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता से होगी। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में रखी गयी है। सामान्य व मंजूषा विधा में कलाकार अपना हुनर दिखायेंगे। प्रतियोगिता 10: 30 बजे सुबह से दोपहर एक बजे तक होगी। प्रतियोगिता पूरी तरह नि:शुल्क होगी। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले चित्र को प्रदर्शनी में लगाया जायेगा। कला केंद्र में आयोजित गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में कलाकेंद्र के पूर्ववर्ती छात्रों ने कहा कि इसमें चित्रकला, लोक चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तकला, फोटोग्राफी और कास्ट कला विधा की नई कृतियों को प्रदर्शनी की जाएगी। गुरु स्वर्गीय इंद्रदेव सिंह, राम लखन सिंह और कृष्णकांत व दीपक की स्मृति में कला दीर्घा बनाकर यहां प्रर्दशनी भी लगाई जाएगी। कला दीर्घा में गोबू सरकार की काष्टकला की कृतियां भी लगाई जाएगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दूसरे राज्यों के कलाकार भी शिरकत करेंगे। 29 व 30 दिसंबर को दिनभर प्रदर्शनी लगी रहेगी। जिसमें चित्रकला एवं अन्य कलाओं को शहर वासी देख पाएंगे। रंग कथा के समापन समारोह में फोल्डर व स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। और इसमें भाग लेने वाले कलाकारों को स्मृति चिह्न प्रदान व अंग वस्त्र भी प्रदान किए जाएंगे। संवाददाता सम्मेलन में कोषाध्यक्ष रूपम रानी, सचिव शशि शंकर, पंकज मणि, मृदुला सिंह, सीए प्रदीप झुनझुनवाला व अमृता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें