Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरThree bike riders returning home from wedding ceremony in Bhagalpur were crushed by Highwa Two died on spot

भागलपुर में शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार तीन को हाइवा ने रौंदा, दो की मौत

भागलपुर जिले के नवगछिया में गोपालपुर थाना क्षेत्र की 14 नंबर सड़क पर गोसाईगांव मोड़ के समीप एक शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन को हाइवा ने रौंद दिया। हादसे में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।...

Sunil Abhimanyu निज संवाददाता, नवगछिया(भागलपुर)। Wed, 12 Feb 2020 11:00 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर जिले के नवगछिया में गोपालपुर थाना क्षेत्र की 14 नंबर सड़क पर गोसाईगांव मोड़ के समीप एक शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन को हाइवा ने रौंद दिया। हादसे में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घायल को भागलपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद शादी की खुशी गम बदल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। 

परिजनों ने बताया कि घटना मंगलवार की सुबह करीब चार बजे हुई। तेतरी दुर्गा स्थान से शादी समारोह के बाद सुबह घर आते समय गोसाईगांव मोड़ के समीप हाइवा ने रौंद दिया। इस घटना में नवगछिया के नवादा निवासी तुलसी प्रसाद मंडल के पुत्र अविनाश कुमार (22) और खगड़िया जिले के मानसी खुटिया निवासी अशेसर यादव के पुत्र गुड्डू कुमार (25) की मौत हो गयी। वहीं बाइक पर सवार नगरह निवासी बच्चा झाड़ी में जा गिरा। उसे गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गोपालपुर पुलिस दोनों शव को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों परिवारों में भारी कोहराम मच गया। 
 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें