Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsThree Arrested in CNG Auto Theft Case in Ismailpur

ऑटो चालक से लूट में कट्टा गोली के साथ तीन गिरफ्तार

गंगा चौक के पास लूटे थे 10 हजार और मोबाइल पुलिस ने लूटे गए 37

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 14 Dec 2024 01:51 AM
share Share
Follow Us on

नवगछिया, निज संवाददाता। इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में सीएनजी ऑटो के चालक से नगद राशि और मोबाइल लूट मामले में इस्माईलपुर पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कट्टा, तीन कारतूस और 37 सौ रुपये बरामद किया। नवगछिया एसपी ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ऑटो चालक नया टोला फुलकिया गांव निवासी सचिन कुमार ने इस्माईलपुर थाना में दिये आवेदन में बताया था कि वह भागलपुर से इस्माईलपुर अपने घर आ रहा था। इसी बीच छोटी परबत्ता गांव से पहले गंगा चौक के पास बदमाशों ने हथियार के बल पर उससे 10 हजार नगद और मोबाइल लूट लिया। थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धीरज कुमार के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मुख्य अभियुक्त इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के मनीष कुमार को लक्ष्मीपुर से और इसी के निशानदेही पर छोटी परबत्ता छर्रा पट्टी से अभिमन्यु कुमार और उसके पास से एक कट्टा एवं तीन कारतूस बरामद किया गया। वहीं दोनों की निशानदेही पर जगतपुर के शातिर अपराधी सौरभ कुमार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सभी ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। उनके घर से लूट की 37 सौ रुपये बरामद किया गया। सौरभ कुमार का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। मनीष कुमार और अभिमन्यु का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें