सुपौल: अलग-अलग कांडो में तीन नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
भपटियाही थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग मामलों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनमें सुनील मुखिया, राधेश्याम मुखिया और एक अन्य शामिल हैं। सुनील मुखिया पर उत्पाद अधिनियम का केस है जबकि...
सरायगढ़ ।निज संवाददाता भपटियाही थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग कांडों में तीन नामजद अभियुक्त को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि भपटियाही थाना केस संख्या 264/ 24 के नामजद अभियुक्त भपटियाही पंचायत के गढ़िया गांव के सुनील मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज है। जो फरार चल रहा था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि कोसी नदी किनारे ट्रैक्टर के ट्रॉली पर लदा 1890 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद मामले में नामजद है। वही भपटियाही थाना के संख्या 265/ 24 के नामजद अभियुक्त पिपराखुर्द पंचायत के नारायणपुर गांव के वार्ड 11 निवासी राधेश्याम मुखिया उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इसके विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज है। भपटियाही थाना केस संख्या 84/24 के नामजद अभियुक्त चांदपीपर पंचायत के कुलीपट्टी गांव के एक नामजद गिरफ्तार को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।