अररिया: कार्तिक पूर्णिमा पर नेपाल के बराहक्षेत्र में उमड़े श्रद्धालु
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर, अररिया जिले में हजारों श्रद्धालु नेपाल के बारह क्षेत्र में कोसी नदी में स्नान करने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने भगवान वष्णिु के वराह अवतार के दर्शन किए और सुख, शांति एवं समृद्धि...
अररिया, वरीय संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शुक्रवार शाम के बाद शनिवार को भी अररिया जिला सहित सीमांचल व कोशी क्षेत्र के हजारो श्रद्धालु नेपाल के बारह क्षेत्र स्थित कोसी नदी में स्नान कर भगवान वष्णिु के बराह अवतार के दर्शन दिये। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। नेपाल के बराह क्षेत्र के भगवान वष्णिु के अवतार बराह के दर्शन नेपाल के भी कोने-कोने से भक्त पहुंचे थे। भगवान वष्णिु का वराह मंदिर नेपाल के बराह क्षेत्र में मेला भी आयोजन होता है जहां करोड़ों का कारोबार भी होता है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बराह क्षेत्र में लगने वाले इस मेले में हर वर्ष भारत से हजारों लोग पहुंचते हैं एवं भगवान वष्णिु का दर्शन कर पूजा अर्चना करते हैं। लोगों में ऐसा मानना है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इस क्षेत्र के कोसी में स्नान के पश्चात बराह भगवान की पूजा अर्चना व दर्शन से मोक्ष की प्राप्ति होती है। बराह भगवान का पूजन दर्शन करने नेपाल गये चंदन कुमार, संतोष कुमार, नवीन झा, सुधीर मंडल, सुमित कुमार, चन्द्रशेखर यादव, रंजु देवी, गीता देवी, पदमा कुमारी , लता देवी, सुकन्या कुमारी, रेखा कुमारी, गणेश कुमार, शंकर पासवान आदि ने बताया कि वहां जाकर काफी सुकून मिलता है। वहां की प्राकृतिक छटा भक्तों का मन मोह लेती है। इससे पूर्व बराह क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने बताया कि धरती के पहले तीर्थ स्थल बराहक्षेत्र कहा जाता है। बताया कि चतरा धाम मे अवस्थित पुरातात्विक, साक्षात शक्ति पीठ औलीया बाबा का निशान विधिवत रुप मे पदयात्रा कर बराह क्षेत्र भगवान तक ले जाया गया । इसकी अगुवाई औलिया बाबा शक्तिपीठ के महंत विनायक पुरी महाराज कर रहे थे। इस शोभा यात्रा में साधु संत, महंत व स्थानीय श्रद्धालु भी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।