ब्रह्मपुत्र मेल को जोधपुर तक विस्तार करने पर हो रहा विचार
भागलपुर/जमालपुर, हिटी डिब्रूगढ़-कामाख्या से दिल्ली तक चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का...
भागलपुर/जमालपुर, हिटी
डिब्रूगढ़-कामाख्या से दिल्ली तक चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का रूट विस्तार करने पर विमर्श हो रहा है। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की मांग को देखते हुए ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस को जोधपुर तक चलाने की कवायद तेज कर दी है। मालदा मंडल के एक अधिकारी की मानें तो इसके लिए बोर्ड में विमर्श चल रहा है। इस ट्रेन को फिलहाल डिब्रूगढ़ की जगह कामाख्या से दिल्ली तक परिचालन किया जा रहा है, लेकिन आने वाले दो माह के अंदर इसका परिचालन फिर डिब्रूगढ़ से किया जाएगा। वहीं दिल्ली से जोधपुर तक भी रूट का विस्तार किए जाने की संभावना है। इससे भागलपुर सिल्क उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। सूत्रों की मानें तो रूट विस्तार करने के बाद भी भागलपुर, जमालपुर आदि स्टेशनों के स्टॉपेज और समय सारिणी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दिल्ली से जोधपुर के बीच नयी समय सारणी जारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।