Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsThoughts on expanding Brahmaputra Mail to Jodhpur

ब्रह्मपुत्र मेल को जोधपुर तक विस्तार करने पर हो रहा विचार

भागलपुर/जमालपुर, हिटी डिब्रूगढ़-कामाख्या से दिल्ली तक चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 13 Jan 2021 10:21 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर/जमालपुर, हिटी

डिब्रूगढ़-कामाख्या से दिल्ली तक चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का रूट विस्तार करने पर विमर्श हो रहा है। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की मांग को देखते हुए ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस को जोधपुर तक चलाने की कवायद तेज कर दी है। मालदा मंडल के एक अधिकारी की मानें तो इसके लिए बोर्ड में विमर्श चल रहा है। इस ट्रेन को फिलहाल डिब्रूगढ़ की जगह कामाख्या से दिल्ली तक परिचालन किया जा रहा है, लेकिन आने वाले दो माह के अंदर इसका परिचालन फिर डिब्रूगढ़ से किया जाएगा। वहीं दिल्ली से जोधपुर तक भी रूट का विस्तार किए जाने की संभावना है। इससे भागलपुर सिल्क उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। सूत्रों की मानें तो रूट विस्तार करने के बाद भी भागलपुर, जमालपुर आदि स्टेशनों के स्टॉपेज और समय सारिणी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दिल्ली से जोधपुर के बीच नयी समय सारणी जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें