बांका : इंग्लिश मोड़ यूको बैंक में चोरी का प्रयास, महारानी स्थान की दान पेटी से चोरी – ग्रामीणों की सतर्कता
बांका जिले के इंग्लिश मोड़ स्थित यूको बैंक में चोरों ने चोरी का प्रयास किया और पास के मंदिर की दान पेटी को तोड़कर नकदी चुरा ली। घटना शनिवार रात की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक की पहचान हुई,...

बांका । जिले के इंग्लिश मोड़ स्थित यूको बैंक में देर रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। इसके साथ ही पास के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल महारानी स्थान की दान पेटी को तोड़कर चोरों ने नकदी चुरा ली। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। बैंक परिसर के पास संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर कुछ ग्रामीणों को संदेह हुआ। इसके बाद जब अगले दिन बैंक और मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो एक युवक की गतिविधि संदिग्ध पाई गई। सीसीटीवी में स्पष्ट रूप से दिखा कि उक्त युवक ने पहले बैंक में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा प्रणाली के कारण वह अपने इरादे में सफल नहीं हो पाया।
इसके बाद वह मंदिर परिसर पहुंचा और वहां की दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे हुए रूपयों को लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्थानीय लोगों ने चोर की पहचान कर ली और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।