Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTheft of Submersible at Chandpur Primary School Sparks Police Investigation
खगड़िया। स्कूल से समर्सिबल की चोरी, दिया आवेदन
महेशखूट के पकरैल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर से अज्ञात चोरों ने समर्सिबल की चोरी कर ली। यह घटना रविवार रात को हुई जब हेडमास्टर शनिवार को स्कूल बंद करके चली गई थीं। हेडमास्टर ने महेशखूंट थाना...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 13 Jan 2025 05:41 PM
महेशखूट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर पकरैल में अज्ञात चोरों ने एक दिन पहले गड़ाए गए समर्सिबल की चोरी रविवार की रात में कर ली। उल्लेखनीय है की शनिवार को स्कूल बंद करके हेडमास्टर चला गया। इसी दौरान स्कूल परिसर में गड़ाए गए समर्सिबल की चोरी हो गई। हेडमास्टर रेखा कुमारी ने महेशखूंट थाना में सोमवार को आवेदन देकर समर्सिबल की खोजबीन करते हुए चोर की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।