Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsThe remanded prisoners were not sent to Munger

रिमांड किए गए कैदियों को नहीं भेजा गया मुंगेर

सोमवार को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को कोर्ट पेशी के लिए लाया गया था लेकिन किसी कैदी को मंडल कारा, मुंगेर नहीं भेजा गया। सभी को रिमांड के बाद केन्द्रीय कारा भेजा गया। अधिवक्ता का कहना था...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 25 May 2020 05:29 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर (व.सं.)। सोमवार को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को कोर्ट पेशी के लिए लाया गया था लेकिन किसी कैदी को मंडल कारा, मुंगेर नहीं भेजा गया। सभी को रिमांड के बाद केन्द्रीय कारा भेजा गया। अधिवक्ता का कहना था कि कार्यालय को अभी मुंगेर जेल भेजने के लिए सरकारी आदेश नहीं मिला है। जेल अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि आदेश का एक से दो दिनों में पालन कराया जाएगा। अधिकारी स्तर पर इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। मालूम हो कि नये महिला कैदियों को उपकारा, पटना सिटी और पुरुष कैदियों को मुंगेर जेल भेजा जाना है। कोरोना संक्रमण के दौरान जेल में नये कैदियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जेल के अंदर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर कैदियों से भर गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें