जिस नंबर से किशन को कॉल आया वह श्वेता के नाम से था
कॉल कर पूछा कहां हो, फिर बताया एक जगह चले जाओ
बबरगंज के अलीगंज में 26 जून को दाल व्यवसायी उमेश साह के बेटे पवन साह से 1.28 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद किशन साह के मोबाइल पर लगातार एक नंबर से कॉल आ रहा था। कांड दैनिकी में केस के आईओ ने लिखा है कि किशन के नंबर पर बार-बार कॉल आ रहा था। वह नंबर रितेश के नाम से सेव था। पुलिस के कहने पर किशन ने कॉल उठाया। कुछ देर तक बात हुई। पुलिस ने उस नंबर का डिटेल निकाला तो पता चला कि वह सिम कटघर की रहने वाली श्वेता कुमारी के नाम से है। पुलिस का कहना है कि वह आर्यन सिंह की बहन है। पुलिस ने कांड दैनिकी में इस बात का जिक्र किया है कि किशन के मोबाइल पर कॉल आने के बाद स्पीकर ऑन कर बात कराई गयी। दोनों में जो बातचीत हुई है, उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गयी है। कॉल करने वाले ने किशन से पूछा कि वह कहां है। किशन ने कहा कि वह पटना में है। फिर कॉल करने वाले ने पूछा कि कहां मुलाकात होगी तो किशन ने कहा मीठापुर में। फिर कॉल करने वाले ने कहा कि पास में ही परम सत्य नाम के गेस्ट हाउस है। वहीं जाकर कहना कि आर्यन सिंह ने भेजा है। किशन ने कहा ठीक है। गौरतलब है कि 26 जून को लूट मामले में बबरगंज पुलिस ने फरार बदमाश किशन साह (कटघर) और बासु साह (अलीगंज) को गिरफ्तार किया था। किशन की गिरफ्तारी पटना के मीठापुर बस स्टैंड के पास हुई, जबकि बासु को गोड्डा के महगामा से पकड़ा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।