जमुई में NH 333 ए पर भयावह हादसा, एक ही परिवार के 6 की दर्दनाक मौत
जमुई के सिकन्दरा- शेखपुरा NH 333 ए पर लहिला गांव के समीप गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतक में चार महिला और दो पुरुष हैं। सभी लखीसराय के हलसी थानान्तर्गत तरहारी गांव के...
जमुई के सिकन्दरा- शेखपुरा NH 333 ए पर लहिला गांव के समीप गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतक में चार महिला और दो पुरुष हैं। सभी लखीसराय के हलसी थानान्तर्गत तरहारी गांव के बताए जाते हैं।
घटना रात करीब 2 बजे की है। सूचना पर सिकन्दरा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची हालांकि सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने गाड़ी से लाश को बाहर निकालने के क्रम में एक नवजात को जीवित पाया। नवजात को सिकन्दरा अस्पताल में रखा गया है। सभी मृतक की लाश को रात में ही सदर अस्पताल भिजवाया गया । बताया जाता है कि गुरुवार की रात निवास पांडेय की पुत्री अर्चना कुमारी ने पुत्री को जन्म दिया था। जच्चा बच्चा ठीक था । गांव की आशा अंजना कुमारी का कहना था कि अभी ही बच्चे का नाम अस्पताल में इंट्री कराना जरूरी है। आशा की बात पर किसी व्यक्ति की निजी स्विफ्ट गाड़ी से सभी को लेकर निवास पाण्डे चले। रात के करीब 2 बजे लाहिला गांव के समीप कार सड़क पर खड़ी ट्रक में टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में बैठे सभी 6 लोगों की मौत हो गई। हालांकि नवजात बच्चे की जान बच गई है। मरने वालों में निवास पांडेय 53, पुत्री अर्चना पुत्री 25, पत्नी सीमा देवी 50, आशा अंजना कुमारी 40, पड़ोसी साबित्री देवी 58, एवं गाड़ी चला रहे बिपुल सिंह 45 वर्ष शामिल हैं। सदर अस्पताल में मृतक के परिजन पहुंच चुके हैं। लोगों की भीड़ लगी है। पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।