विक्रमशिला में छिपा है प्राचीन भारत के गौरव का पन्ना
मध्य पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने विक्रमशिला का किया अवलोकन बटेश्वर में की पूजा-अर्चना ...
कहलगांव। संवाद सूत्र
विक्रमशिला भारत का गौरवशाली शानदार धरोहर है। प्राचीन भारत के गौरव का पन्ना विक्रमशिला में छिपा है। बड़े भूभाग में फैला विक्रमशिला का दृश्य काफी मनोहारी है। बटेश्वर में गंगा नदी पर बननेवाले प्रस्तावित रेल पुल का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद मध्य पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने अधिकारियों की टीम के साथ शनिवार को विक्रमशिला के पुरावशेषों का अवलोकन किया तथा संग्रहालय में प्रदर्शित चलंत अवशेषों को निहारा। विक्रमशिला के पुरावशेषों को देख वे गदगद नजर आये तथा उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि वे लोग नालंदा के साथ विक्रमशिला देखने जरूर आएं। वे इस बात को लेकर काफी खुश थे कि भारत के गौरवशाली इतिहास को उन्होंने पहली बार अपनी आंखों से देखा। इसके पहले उन्होंने प्रसिद्ध शैव स्थल बटेश्वर स्थान में पूजा-अर्चना की तथा गंगा किनारे मंदिर की छंटा को देख काफी अभिभूत नजर आये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।