भागलपुर में बनी लघु फिल्म ठाकुर का कुआं को सराहा
भागलपुर में बनी लघु फिल्म 'ठाकुर का कुआं' को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया है। यह फिल्म मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित है और इसे अमरपुर के एक छोटे से गांव में शूट किया गया है। स्थानीय कलाकारों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 28 Dec 2024 12:44 AM
भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर में बनी लघु फिल्म ठाकुर का कुआं को काफी सराहा जा रहा है। मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित इस फिल्म को यूट्यूब पर काफी दर्शकों ने देखा है। निर्माता निर्देशक विवेक राज शेखर ने बताया कि अमरपुर की एक छोटी सी गांव में यह फिल्म शूट की गई थी। ठाकुर का कुआं फिल्म में सभी स्थानीय कलाकारों ने ही किरदार निभाया था। डॉ. जयंत जलद, लक्ष्मी, निरुपम कान्तिपाल, रौनक कुमार, रूपेश कुमार यादव, आदित्य जयसवाल, राहुल शर्मा, सौरभ कुमार आदि का अभिनय कमाल का रहा। अब जनवरी 2025 में ट्रैफिक फिल्म आयेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।