Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTensions Rise in Jhajha Community Leaders Promote Harmony After Unpleasant Incident

जमुई : नप व समाजसेवियों ने की सौहार्द,सद्भाव बनाए रखने की अपील

झाझा में बलियाडीह में हुई अप्रिय घटना के बाद समाजसेवियों ने शांति बनाए रखने का प्रयास किया। उन्होंने बाजारों में सौहार्द और सद्भाव की अपील की। समाजसेवी गुड्डू यादव ने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 17 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : नप व समाजसेवियों ने की सौहार्द,सद्भाव बनाए रखने की अपील

झाझा,निज संवाददाता रविवार को बलियाडीह में घटित अप्रिय घटना से उपजे तनाव के मद्देनजर प्रशासन से ले स्थानीय समाजसेवियों के स्तर पर शांति के प्रयास भी तेज हो गए हैं। घटना के विरोध में बाजारों के बंद रहने से नप के पहरुओं से ले समाजसेवियों की टोली ने शहर में निकल कर लोगों से सौहार्द व सद्भाव बनाए रखने की अपील की। समाजसेवी राजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव की अगुवाई में निकली समाजसेवियों की टोली में नप के उप मु.पा विपिन कुमार समेत कई वार्ड पार्षद भी शामिल थे। श्री यादव ने दुकानदारों के अलावा संगठनों के लोगों से भी मिलकर उनसे बाजार की गतिविधियां रोजमर्रा की तरह सामान्य रखने की अपील की। कहा,घटना के जो भी दोषी हैं और जिन्होंने भी उपद्रव कर माहौल बिगाड़ने के साथ-साथ झाझा की गंगा-जमुनी तहजीब को पलीता लगाने का कुत्सित प्रयास किया है,ऐसे दोषियों को कानून के तहत सजा मिले इसकी हिमायत वे भी करते हैं। किंतु,इसके साथ ही समाज के हर तबके के बीच सौहार्द व सद्भाव भी बना रहना चाहिए। कहा,झाझा में दशकों से कायम रहता आया भाईचारा कुछ असामाजिक,शरारती या उपद्रवी तत्वों की हरकत की वजह से प्रभावित नहीं हो,यह सुनिश्चित करना भी हम हर अमन चैन पसंद लोगों की पहली जिम्मेदारी है। मौके पर समाजसेवी श्री यादव व उप मु.पा श्री कुमार के अलावा नप के कई वार्ड पार्षद एवं समाजसेवी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें