Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTempo Drivers Face Hardships Due to Lack of Permanent Stand in City

बोले सहरसा: जहां टेम्पो लगाते वहां डंप होता कूड़ा, रोड पर तंग करती पुलिस

रमेश झा महिला कॉलेज रोड पर तीन वर्षों से टेम्पो चलाने वाले ड्राइवरों को स्थायी स्टैंड नहीं मिलने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें गंदगी में टेम्पो लगाना पड़ता है और पीने के पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 1 March 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
बोले सहरसा: जहां टेम्पो लगाते वहां डंप होता कूड़ा, रोड पर तंग करती पुलिस

3 वर्षो से रमेश झा महिला कॉलेज रोड में लगाया जाता है टेंपो 5 हजार से अधिक लोग टेम्पू चलाकर करते हैं।जीवन यापन

5 सौ से एक हजार तक होता है आमदनी

शहर में स्थायी टेम्पो स्टैंड नहीं रहने के कारण टेम्पो चालक अपना वाहन यत्र तत्र लगाने को मजबूर हैं। शहर के वीर कुंवर सिंह चौक, रमेश झा महिला कॉलेज रोड, मीर टोला, रिफ्यूजी कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर सड़क किनारे टेम्पो लगाकर कर किसी तरह अपना जीवन यापन चलाने को मजबूर हैं। उन्हें का पीने का पानी कि व्यवस्था है और ना ही शौचालय हैं। ऐसे में उन्होंने हिन्दुस्तान संवाद कार्यक्रम में अपनी समस्या को साझा किया है।

जिले के विभिन्न जगहों से सवारी को लेकर शहर में आने वाले टेम्पो चालक को स्थायी टेम्पो स्टैंड नहीं रहने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि हम लोग आज तीन वर्षों से रमेश झा महिला कॉलेज रोड में टेम्पो लगाकर सवारी लेकर जाते हैं। हम लोगों के लिए शहर में कहीं भी स्थायी टेम्पो स्टैंड नहीं बनाया गया है। ऐसे में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर टेम्पो लगाते हैं तो पुलिस द्वारा लगातार तंग किया जाता है। अभी जहां पर हम लोग टेम्पो लगते हैं। यहां पर शहर के लोग कूड़ा गंदगी फेंकते हैं। ऐसे में यहां पर टेम्पो लगाने में काफी दिक्कत होती है। गंदगी में टेम्पो लगे रहने के कारण यहां सवारी नहीं आते हैं।

ऐसे में हम लोगो को कई बार खाली टेम्पो का तेल जला कर जाना पड़ता। टेम्पो स्टैंड नहीं रहने के कारण यदि कभी किसी कारणवश सवारी को चढ़ाने के लिए सड़क पर पांच मिनट के लिए भी गाड़ी लगते हैं तो पुलिस वालों के द्वारा फाइन काट दिया जाता है। जिस कारण घर परिवार चलाने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए कहीं भी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। शौचालय की व्यवस्था नहीं है। अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है। शहर में यदि कोई बड़े नेता या पदाधिकारी आते हैं तो हम लोगों को यहां से भी पुलिस के द्वारा बाहर निकाल दिया जाता हैं। रमेश झा महिला कॉलेज रोड के पास गंदगियों का अंबार लगा हुआ रहता है। यहां पर टेम्पो लगाकर रहते हैं। कई तरह की संक्रामक बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ रहता है। पहले चांदनी चौक पर टेम्पो स्टैंड बना था। वहां पर हम लोग टेम्पो लगते थे लेकिन बीते दिनों वहां से हटकर हम लोगों को रमेश झा महिला कॉलेज रोड में लाया गया। लेकिन यहां किसी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। पानी के लिए भी हम लोग यहां तरसते रहते हैं। धूप बरसात ठंडी के समय में यहां पर गाड़ी लगाकर हम लोग रहने को विवश हैं। हम लोगों के लिए जिला प्रशासन टेम्पो स्टैंड बनवाएं ताकि हम लोग भी अपना जीवन यापन सही से चला सकें। टेम्पो स्टैंड बनने से हम लोग को स्थायी जगह मिलेगी और कहीं से भी हम लोग आकर स्टैंड में गाड़ी लगाकर कुछ देर आराम कर सकते हैं। फिर सवारी को लेकर उनके गंतव्य तक छोड़ सकते हैं। वर्षों से हम लोग दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।

शिकायत

1स्थायी जगह नहीं मिलने के कारण सड़क पर यत्र तत्र गाड़ी लगाते हैं।

2 गंदगी के अंबार के पास टेम्पो लगाकर समय बिताना पड़ता है।

3 हमलोगों को पीने का पानी एवं शौचालय के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

4 बेवजह हम लोगों को प्रशासन के द्वारा फाइन काटा जाना बंद किया जाए।

सुझाव

1 टेम्पू लगाने के लिए स्थायी स्टैंड बनाया जाए इससे हमलोगों को लाभ मिलेगा।

2 स्टैंड बनाए जाने से सवारी को भी कही से आने में कोई दिक्कत नहीं होगा।

3 पीने के लिए शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की जानी चाहिए।

4 यदि सड़क पर सवारी चढ़ाने के लिए गाड़ी रोकते हैं। ऐसे में फाइन काटा जाना नहीं चाहिए।

नगर निगम क्षेत्र में यदि टेम्पो स्टैंड के लिए जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव यदि अंचल में आयेगा तो हमलोगों जांच कर टेम्पू स्टैंड के लिए जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। टेम्पो स्टैंड बनने से टेम्पू चालक को राहत होगी साथ ही जाम भी कम लगेगा।

अंचलाधिकारी सौरभ कुमार

स्थायी टेम्पो स्टैंड नही रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

दीपक

हमलोग सड़क किनारे किसी तरह टेम्पू लगाकर सवारी को ले जाकर जीवन यापन चलते हैं।

नीतीश

हम लोगों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है।नहीं शौचालय का व्यवस्था है।

पारस

सड़क पर गाड़ी लगाने के कारण ट्रैफिक पुलिस के द्वारा फाइन काट दिया जाता है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

मनोज

स्थाई स्टैंड नहीं रहने के कारण धूप बारिश ठंडी में हम लोग सड़क किनारे टेम्पू लगाकर रहते हैं।

संजय

हमलोग कभी यदि मरीज को लेकर भी मार्केट से होकर जुगड़ते हैं। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा तंग किया जाता है।

रवि

चांदनी चौक पर पहले स्टैंड था वहां से हम लोगों को बाहर निकाल दिया गया अब हम लोग परेशान हो रहे हैं।

श्रवण

शहर में यदि कोई बड़े नेता या पदाधिकारी आते हैं।तो हम लोगों को बाहर भगा दिया जाता है।

राजेश

गंदगी के जगह टेम्पू लगे रहने के कारण यहां पर सवारी काम आती है। इससे दिक्कत होती है

मुरारी

गंदगी के पास हम लोग गाड़ी लगते हैं।यहां पर संक्रामक बीमारी फैलने का डर सताते रहता है।

सुधीर

जिला प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हम लोगों की समस्या पर ध्यान देना चाहिए।

मिथलेश

अभी की स्थिति में घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है।जिला प्रशासन हम लोगों को इसमें सहयोग करें।

मंटू

स्थायी स्टैंड बनाए जाने से हम लोगों के आमदनी में वृद्धि होगा और इससे घर परिवार सही से चल सकेगा।

रॉबिन

बार-बार एक जगह से दूसरे जगह हम लोगों को भगाया जा रहा है।कहीं भी स्थाई जगह नहीं मिल रहा है।

पुष्पम

हम लोगों के लिए स्थायी टेम्पो स्टैंड बनया जाए वहां पर पीने का पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए।

उपेंद्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें