खगड़िया : गाड़ी की ठोकर सें किशोर घायल, किया भर्ती
परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित करना गांव के
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 21 Dec 2024 04:12 PM
परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित करना गांव के पास गाड़ी की ठोकर से एक किशोर घायल हो गया I घायल किशोर करना गांव निवासी सुबोध सिंह का पुत्र जितेन्द्र कुमार बताया जा रहा है I घटना तब घटी जब किशोर स्कूल से अपना घर जा रहा था I इसी दौरान महेशलेट मोड़ की ओर सें तेज गति सें परबत्ता की ओर जा रही गाड़ी ने ठोकर मार दी। गाड़ी सें ठोकर लगते ही किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया I घायल किशोर का प्राथमिक उपचार सीएचसी में किया जा रहा है I इधर चिकित्सक ने घायल किशोर को खतरे से बाहर बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।