इंग्लिश चिचरौंन से अपहत छात्र के खोजबीन में जुटी पुलिस
लापता या अपहरण सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस थाना पहुंचे सिटी एसपी
अकबरनगर संवाददाता थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौंन गांव निवासी मो. राउफ खां के 16 वर्षीय पुत्र आलीम उर्फ आलम का मंगलवार को बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। अपहरणकर्ताओं ने अपहृत छात्र के भाई मो. गूड्डू से पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की है। युवक के भाई ने अकबरनगर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी के रामदास और विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण कुमार अकबरनगर थाना पहुंचकर मामले की जांच की। साथ ही डीएसपी सह सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष प्रियरंजन के नेतृत्व में संभावित इलाकों में छापेमारी की जा रही है।
इस मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। छात्र की मां शमशा खातून ने बताया कि मंगलवार को आलम स्कूल से दो बजे घर आया। उसके मोबाइल पर एक दोस्त ने फोन कर बताया कि दोस्त का दुर्घटना हो गया है। इसके बाद वह घर से बिना कुछ बताए चला गया। मंगलवार को आलम के मोबाइल से उसके भाई को फोन कर बताया गया कि तुम्हारे भाई का अपहरण कर लिया है। पांच लाख रुपया लेकर निर्माणाधीन फोरलेन बायपास सड़क पर आने को कहा। युवक का अपहरण होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।परिजन अनहोनी की आशंका पर चिंतित हो रहे है।
घटना के दूसरे दिन तरह-तरह की होती रही चर्चाएं
अपहरण के घटना घटित होने के दूसरे दिन पुलिस लगातार विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान कर अपराधियों के धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। वहीं घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। इस मामले में परिवारिक आपसी कलह, पैसे की लेनदेन में अपहरण करने की चर्चा गो रही है। इधर घटना को लेकर वरीय अधिकारी ने एसआईटी टीम का गठन कर मामले के उद्भेदन को लेकर लगाया है। टीम तकनीकी सहित अन्य तकनीक से घटना का खुलासा करने में जुटे हुए है।
डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि अपहरण मामले को गंभीरता से लेकर छात्र की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस जांच कर रही है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।