Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTeachers Transferred for Disrupting School Environment in Bhagalpur

शैक्षणिक माहौल बिगाड़ने को ले दो शिक्षकों को स्थानांतरित करने की अनुशंसा

नवगछिया एसडीओ ने नारायणपुर प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिका के स्थानांतरण की अनुशंसा की नारायणपुर के समाजिक

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
शैक्षणिक माहौल बिगाड़ने को ले दो शिक्षकों को स्थानांतरित करने की अनुशंसा

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नवगछिया के एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने नारायणपुर प्रखंड के दो शिक्षकों को स्कूल का माहौल बिगाड़ने को लेकर दूसरे स्कूल में ट्रांसफर करने की अनुशंसा की है। इस बाबत उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा को पत्र लिखा है। ये दोनों शिक्षक नारायणपुर प्रखंड के हैं। इन शिक्षकों में मध्य विद्यालय बिरबन्ना के प्रखंड शिक्षक प्रियरंजन कुमार और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरबन्ना की प्लस टू शिक्षिका रंजना कुमारी के विरुद्ध सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार ने परिवाद दायर किया था। इसपर संज्ञान लेते हुए एसडीओ ने नारायणपुर के बीडीओ को जांच का निर्देश दिया था। जांच में शिक्षकों पर लगाए गए आरोप सही साबित हुए थे। इसको लेकर पत्र में एसडीओ ने लिखा है कि एक ही विद्यालय के दो अलग-अलग शिक्षकों द्वारा परस्पर विरोध के कारण विद्यालय में तनावपूर्ण माहौल एवं पठन-पाठन का कार्य वाधित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में शिक्षक प्रियरंजन कुमार व प्लस टू शिक्षिका रंजना कुमारी को इस विद्यालय से कहीं और स्थानांतरित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें