Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTeachers did not get training online class will be a challenge

शिक्षकों को नहीं मिला प्रशिक्षण, ऑनलाइन कक्षा बनेगी चुनौती

विश्वविद्यालय खुलने के बाद भी ऑनलाइन कक्षा का प्रशिक्षण नहीं मिला कुलपति ने सिर्फ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 April 2021 03:50 AM
share Share

भागलपुर।कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए स्कूल व कॉलेज को 12 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। अगर बंदी का समय बढ़ता है तो फिर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के लिए ऑनलाइन कक्षा चला पाना चुनौती से कम नहीं होगा।

पहले लॉकडाउन के दौरान ही राजभवन के बार-बार निर्देश के बाद कुछ शिक्षक ही ऑनलाइन कक्षा ले पाए थे। उस समय कहा गया था कि विश्वविद्यालय खुलने के बाद शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, मगर यह प्रशिक्षण आज तक नहीं हो पाया। दो प्रभारी कुलपति और एक स्थायी कुलपति ने इसे लेकर निर्देश भी दिए, मगर आज भी टीएमबीयू के यूजी और पीजी कक्षा में पढ़ाने वाले 70 प्रतिशत शिक्षक ऑनलाइन पठन-पाठन को सहीं से नहीं समझ पाते हैं। सीसीडीसी डॉ. केएम सिंह ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर प्रशिक्षण का खाका तैयार कर लिया गया है। विश्वविद्यालय खुलने के साथ ही इसे प्राथमिकता के स्तर पर लागू किया जाएगा।

ई-मटेरियल का खाका अब तक नहीं हो पाया तैयार

पहले लॉकडाउन के दौरान ही राजभवन ने ऑनलाइन कक्षा व ई-मटेरियल डालते रहने का निर्देश दिया था, लेकिन विश्वविद्यालय खुलने के साथ ही शिक्षकों ने यह काम बंद कर दिया। यही नहीं, विश्वविद्यालय या फिर कॉलेज अपने स्तर से न छात्रों से ऑनलाइन जुड़ने की प्रक्रिया बहाल कर पाया है और न ही ई-मटेरियल बनाकर उसे डालने का तरीका ही सिखाया गया। नतीजा विश्वविद्यालय से जुड़े 60 हजार से अधिक छात्रों को फिर से स्वअध्याय के बल पर ही सिलेबस पूरा करना होगा।

25 प्रतिशत कक्षा होगी ऑनलाइन

सीसीडीसी ने कहा कि यूजीसी और राजभवन के निर्देश के मुताबिक 25 प्रतिशत कक्षाएं ऑनलाइन लेनी हैं, इसलिए शिक्षकों को प्रशिक्षित होने की जरूरत है ताकि वह छात्रों तक सुगमता के साथ पठन-पाठन सामग्री ऑनलाइन भेज सके। इसके लिए कॉलेज स्तर पर छात्रों का मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी हर शिक्षकों को रखने की जरूरत है।

पीजी और यूजी में नामांकन अभी रुका

12 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थान के बंद होने की वजह से टीएमबीयू में नौ अप्रैल से होने वाली पीजी नामांकन की प्रक्रिया भी रुक गयी है। वहीं इस माह के अंत तक यूजी (स्नातक) में नामांकन की प्रक्रिया का समय भी बढ़ने की संभावना है। जबकि इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो गया है।

बीएयू और इंजीनियरिंग में ऑफलाइन कक्षा

पहले लॉकडाउन में राहत मिलने के साथ ही बिहार कृषि विश्वविद्यालय और भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑफलाइन पढ़ाई, परीक्षा और छात्रावास की सुविधा शुरू हो गयी है। अगर लॉकडाउन लगता है तो फिर आने वाले दिनों में छात्रावास खाली कराने से लेकर पठन-पाठन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू करनी होगी। फिलहाल होली की छुट्टी के बाद कक्षा में छात्रावास में छात्रों का आना शुरू हो गया था।

ट्रिपल आईटी में चल रही ऑनलाइन कक्षा

भागलपुर ट्रिपल आईटी में नए बैच के छात्रों का नामांकन से लेकर आने वाले माह में परीक्षा भी ऑनलाइन ली जाएगी। इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने तैयारी कर ली है। पीआरओ डॉ. धीरज सिन्हा ने बताया कि पहली बार लगे लॉकडाउन के बाद से ही ट्रिपल आईटी में पठन-पाठन ऑनलाइन प्रक्रिया से चल रही है। इस दौरान थ्योरी और प्रैक्टिकल की परीक्षा दोनों ही ऑनलाइन ली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें