शिक्षक और कर्मचारियों को आखिरकार नहीं मिला वेतन
दो अधिकारी का टीएमबीयू प्रशासन ने रोका था वेतन उनमें से एक अधिकारी वेतन
भागलपुर ' वरीय संवाददाता
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का दो महीने तक वेतन आखिरकार नहीं मिल सका। जबकि इसके लिए काफी लंबे समय से शिक्षक और कर्मचारी संघ आवाज उठा रहे हैं। जानकारी हो कि टीएमबीयू के कोई अधिकारी भी इसपर कुछ नहीं कहना चाहते हैं। सूत्रों ने बताया कि विवि के दो अधिकारियों का वेतन टीएमबीयू प्रशासन ने रोक दिया था। उनमें से एक अधिकारी वेतन की फाइल बार-बार कोई न कोई आपत्ति कर लौटा दे रहे हैं और इसी वजह से भुगतान नहीं हो रहा है। दो दिन पहले कर्मचारी नेता रंजीत कुमार ने भी रजिस्ट्रार से मिलकर कहा था कि जिस अधिकारी का वेतन रोका गया है। उन्हें छोड़ बाकी शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन दिया जाए। वहीं शिक्षक संघ भी इसके लिए आवाज उठायी थी। बावजूद इसके समय पर वेतन नहीं मिल सका। इधर कर्मचारी संघ के रंजीत कुमार ने कहा कि ईद मनाने साथियों को तो परेशानी हुई है, लेकिन उम्मीद है दो तीन दिन में वेतन मिल जाएगा। इस संबंध में रजिस्ट्रार से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।