सहरसा : मैत्री परियोजना तहत किया गया सम्मान
पतरघट। एक संवाददाता बालिका शिक्षा जागरुकता अभियान के मैत्री परियोजना के तहत सखी संस्थान
पतरघट। एक संवाददाता बालिका शिक्षा जागरुकता अभियान के मैत्री परियोजना के तहत सखी संस्थान द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर बीपीएम निशांत कुमार, अनुभव कुमार एवं सखी संस्थान के जिला समन्वयक विवेकानंद कुमार ने किया। बीपीएम निशांत कुमार ने सखी संस्थान के कार्यों का सराहना करते उक्त शैक्षणिक सत्र में नामांकन लेने के लिए बची बालिका के अभिभावकों से नामांकन करवाने की अपील की। वहीं जिला समन्वयक विवेकानंद कुमार ने बताया की उक्त शैक्षणिक सत्र में 10 हजार बालिका का सहरसा जिले में नामांकन कराया गया है। जिसमें 14 से 16 वर्ष के बालिकाओं को मुप्त शिक्षा प्रदान करना सखी संस्थान का मुख्य उद्देश्य है। प्रखंड समन्वयक गिरिजेश कुमार ने बालिका शिक्षा महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि उक्त शैक्षणिक सत्र में 1 हजार 65 बालिका का सखी संस्थान के द्वारा पतरघट प्रखंड क्षेत्र में नामांकन कराया गया। जिसे अभिभावकों से प्रतिदिन बालिका को विद्यालय भेजने की अपील की जा रही है। मौके पर राजीव कुमार, मंजेश कुमार, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, विनिता कुमारी, रामरतन कुमार, अनमोल कुमार, स्वेता कुमारी, अनिल कुमार, प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार, संतोष कुमार सहित कई अन्य मौजूद थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।