Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTablet Update Issues Hinder Non-Communicable Disease Screening in Bhagalpur

अपडेट में फंसी जिले में गैर संचारी रोगों की डाटा अपलोडिंग

स्वास्थ्य विभाग से मिले टैबलेट में इंस्टाल एप अपडेट नहीं कई जगह एएनएम ने कामकाज

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 4 Jan 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता स्वास्थ्य विभाग से मिले टैबलेट में इंस्टाल एप को अपडेट नहीं मिला तो जिले में गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट का वेबसाइट के पोर्टल पर अपलोड होना मुहाल हो गया। इसकी जानकारी शासन को हुई तो दो तिहाई एएनएम के टैबलेट के एप को अपडेट कर दिया गया। लेकिन अब भी एक तिहाई एएनएम के एप अपडेट नहीं हो सके हैं। जिससे जिले में गैर संचारी रोगों की असल तस्वीर सामने नहीं आ पा रही है। कई जगह पर तो एएनएम ने अपना कामकाज करना तक बंद कर दिया गया है। जिससे उस क्षेत्र में स्क्रीनिंग का काम तक ठीक से नहीं हो पा रहा है।

चार साल पहले जिले की तीन हजार नर्सों को मिला था टैबलेट

करीब चार साल पहले जिले के करीब तीन हजार से अधिक एएनएम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टैबलेट दिया गया था। इस टैबलेट में इंस्टाल एप में एएनएम को फेमिली फोल्डर बनाना था और सी-बैक फार्म को भरना था। फेमिली फोल्डर में जहां जिले के हरेक घर के सदस्यों का पूरा ब्योरा भरना होता था। तो वहीं सी-बैक फार्म में 30 साल से अधिक उम्र के हरेक सदस्य का ब्योरा भरकर उसे टैबलेट में इंस्टाल एप में अपलोड होना था। इसके बाद 30 साल से अधिक आबादी का एनसीडी (गैर संचारी रोग) की स्क्रीनिंग यानी जांच होती है। इसे भी इसे भी अपलोड किया करना होता है।

साल भर पहले एप मांगने लगा एपडेट, एक तिहाई टैबलेट अब तक अपडेट नहीं

साल भर पहले सभी एएनएम को मिले टैबलेट में इंस्टाल एप अपडेट मांगने लगा। अपडेट नहीं होने से ये टैबलेट सी-बैक व फेमिली फोल्डर का ऑनलाइन अपडेटेशन बंद हो गया। कारण, टैबलेट के संचालन का पूरा अधिकार पटना के स्वास्थ्य अधिकारियों के पास था। फिर स्थानीय स्तर से पत्र व्यवहार हुआ तो करीब नौ माह पहले जिले के तीन में से करीब दो हजार एएनएम के टैबलेट के सिस्टम को डिजेबल कर दिया। जिससे दो हजार एएनएम ने अपने-अपने मोबाइल में इंस्टाल एप को अपडेट कर ली तो उनका एप काम करने लगा। लेकिन अभी भी करीब एक हजार से अधिक एएनएम के टैबलेट अपडेट न होने की दशा में काम नहीं कर रहे हैं। वहीं करीब 300 से अधिक टैबलेट तो काम ही करना बंद कर दिये हैं। जिससे एनसीडी की पूरी रिपोर्टिंग नहीं हो पा रही है। रिपोर्टिंग की स्पीड मैनुअल होने के कारण देर से वेबपोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।

मोबाइल से काम करने के लिए दिया गया है निर्देश

प्रभारी गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार मनस्वी ने बताया कि कुछ तकनीकी कारण से एनसीडी स्क्रीनिंग का काम बाधित हो रहा है। जिन एएनएम के टैबलेट काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें स्मार्टफोन से सी-बैक व फेमिली फोल्डर भरने के लिए निर्देश दिया गया है। हां, रिपोर्टिंग में कुछ देरी हो रही है, लेकिन ये प्रक्रिया बाधित नहीं हैं। हां, कुछ जगहों पर नेटवर्क की समस्या आ रही है, उसे भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें