Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSuspicious Youth Arrested at Nirmali Railway Station for Theft Activities

सुपौल। निर्मली रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध मोबाइल चोर को पकड़ा, पूछताछ जारी

निर्मली रेलवे स्टेशन पर रविवार को यात्रियों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर रेल पुलिस के हवाले कर दिया। युवक पर आरोप है कि वह भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल और पर्स चुरा रहा था। पिछले तीन दिनों में स्टेशन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 18 Nov 2024 05:11 PM
share Share

निर्मली, एक संवाददाता। निर्मली रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम यात्रियों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर रेल पुलिस के हवाले कर दिया। यात्रियों का कहना था कि उक्त युवक पॉकेट मार है जो रेल पर चढ़ते समय भीड़ का हिस्सा बनकर मोबाइल, पर्स आदि की चोरी करता है। पकड़ाए युवक से जीआरपी पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़ाए युवक की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के मधुबनी निवासी मो.जब्बर के रूप में हुई है। बता दे कि रेलवे स्टेशन पर बीते तीन दिनों में 3 यात्रियों से मोबाइल छिनतई की घटना घटित हो गई है। रेलवे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चोर गिरोह सक्रिय होकर घटना को अंजाम देता है। बताया जाता है कि निर्मली नगर निवासी रामसागर की धर्मपत्नी सहरसा दरभंगा स्पेशल डेमो ट्रेन से दरभंगा जा रही थी। इसी दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान पर्स काटकर चोरों ने कुछ नकद सहित मोबाइल की चोरी कर ली। इसके अलावे मधुबनी जिले के बनगमा गांव निवासी ऋतु देवी एवं अंधरामठ निवासी श्यामसुंदर कुमार का भी मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया। लगातार रेलवे प्लेटफॉर्म पर हो रहे घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। स्थानीय अनिल कुमार उर्फ गोपाल साह, मनोज राम, अभिराम झा, सूरज पांडे आदि ने बताया कि निर्मली रेलवे स्टेशन पर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। बीते तीन दिनों में दो महिला सहित एक पुरुष का मोबाइल व नकद रुपए की चोरी कर ली गई है। लगातार हो रहे घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। बताया कि रात के समय अन्यत्र कई संदिग्ध युवक बेवजह प्लेटफॉर्म पर मटकगस्ती करते नजर आते है। बावजूद इसके रेलवे स्टेशन पर सिर्फ एक आरपीएफ जवान की नियुक्ति की गई है। जो चिंताजनक है। कहा कि निर्मली रेलवे स्टेशन पर खासकर ट्रेन आते समय आरपीएफ जवानों को सक्रिय रहने की आवश्यकता है। उधर, थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि मामले संज्ञान में आया है। रात के समय स्टेशन पर गस्ती दल को सक्रिय किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें