मजदूर की संदिग्ध स्थिति में मौत
सुल्तानगंज। बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव वार्ड संख्या पांच में एक मजदूर की संदेहास्पद मौत
बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव वार्ड संख्या पांच में एक मजदूर की संदेहास्पद मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। 35 वर्षीय मजदूर नरेंद्र यादव की मौत के बाद सूचना पर पहुंची बाथ थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। बताया गया कि मजदूर नशा का आदी था। तनाव में रहता था। मृतक मजदूर को पत्नी सहित तीन पुत्री और दो पुत्र हैं। वह अपने बासा पर मृत पाया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि जहरीला पदार्थ खा लेने से उसकी मौत हो गई है। बाथ थाना प्रभारी थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि मृतक नरेन्द्र यादव (35) पिता लुटेरी यादव नयागांव का शव पोस्टमार्टम कराके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृतक के परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।