पिस्टल चोरी मामले में दारोगा सस्पेंड, आरोपी की नहीं हो सकी गिरफ्तारी
औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के दारोगा कन्हैया कुमार को एसएसपी ने सस्पेंड किया किराए

भागलपुर, वरीय संवाददाता सरकारी पिस्टल और 35 गोली सहित अन्य सामान की चोरी मामले में एसएसपी हृदय कांत ने औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में पदस्थापित दारोगा कन्हैया कुमार को सस्पेंड कर दिया है। दो मार्च की देर रात जीरोमाइल के रानीतालाब स्थित दारोगा के किराए के मकान में चोरी की घटना हुई थी। घटना की जानकारी लेने के लिए एसएसपी हृदय कांत बुधवार को घटनास्थल और थाना पर पहुंचे। दारोगा की लापरवाही को देखते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी में लगी कई टीम
सरकारी पिस्टल और गोली चोरी करने के आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम काम कर रही है। डीआईयू की टीम को भी तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में लगाया गया है। घटनास्थल के आस-पास कई जगहों पर पुलिस की टीम ने सीसीटीवी खंगाला है। इतना कुछ करने के बाद भी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।घटना को लेकर दारोगा ने उसी थाने में अपने बयान पर केस दर्ज कराया है। दारोगा जीरोमाइल के रानीतालाब स्थित कृष्णा बिहार कॉलोनी में अंकित कुमार के मकान में पिछले 11 महीने से किराए पर रहे हैं।
सुबह जब पहुंचे तो देखा कि सभी ताला टूटा हुआ था
दारोगा कन्हैया कुमार ने बताया था कि गश्ती के दौरान वे शौच के लिए अपने कमरे पर गए थे और वहां से लौटते समय पिस्टल और गोली आलमारी में ही भूल गए थे। गश्ती के बाद इशाकचक थाना क्षेत्र में छापेमारी के बाद तीन मार्च की सुबह चार बजे वे बरारी थाना क्षेत्र में भी छापेमारी को गए। वहां से निकलने के बाद वे रानीतालाब स्थित अपने किराए के मकान में पहुंचे तो देखा कि उनके आवास के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि उनके बेडरूम का भी ताला टूटा हुआ था। गोदरेज का लॉक टूटा था। जांच करने पर पता चला कि वहां से सरकारी पिस्टल, 35 गोली और अन्य सामान सामान चोरी कर ली गई है।
वर्जन
सरकारी पिस्टल और गोली की चोरी मामले में संबंधित दारोगा कन्हैया कुमार की लापरवाही को देखते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है।
- हृदय कांत, एसएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।