Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSurjahu Festival Concludes with Enthusiasm in Sitane Village Banka

बांका : सिताने गांव में तीन दिवसीय सुर्जाहु पर्व सम्पन्न, सूर्य को अर्ध्य देने के साथ हुआ समापन

बांका के सिताने गांव में तीन दिवसीय सुर्जाहु पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस पर्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पर्व का समापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 4 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
बांका : सिताने गांव में तीन दिवसीय सुर्जाहु पर्व सम्पन्न, सूर्य को अर्ध्य देने के साथ हुआ समापन

बांका । प्रखंड क्षेत्र के सिताने गांव में आयोजित तीन दिवसीय सुर्जाहु पर्व रविवार को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हो गया। यह पर्व गांव के समाजसेवी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पर्व का समापन सूर्य देवता को अर्ध्य अर्पित करने के साथ हुआ। सुबह की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालु नदी और पोखरों में स्नान कर, साफ वस्त्र पहनकर सूर्य देवता को अर्ध्य देने के लिए एकत्रित हुए। अर्ध्य देने के दौरान पूरा वातावरण "सूर्य देवता की जय" और "जय सुर्जाहु बाबा" के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।

इस तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पहले दिन कलश यात्रा के साथ पर्व की शुरुआत हुई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर भक्ति भाव के साथ शामिल हुईं। दूसरे दिन भजन-कीर्तन, प्रवचन और हवन का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह पर्व गांव की पुरानी परंपरा का हिस्सा है और इसे हर वर्ष सामूहिक सहयोग से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार भी ग्रामीणों के सहयोग और आस्था ने आयोजन को सफल बनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें