Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSupplies stalled in urban area for seven and a half hours

शहरी क्षेत्र में साढ़े सात घंटे तक आपूर्ति ठप

बिजली नहीं रहने से कई जगहों पर पानी की समस्या सबौर ग्रिड में मेटेंनेंस के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 3 Feb 2021 03:31 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता

शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता मंगलवार को बिजली के लिए घंटों तरसते रहे। अलग-अलग इलाकों में सुबह 11 से लेकर शाम साढ़े छह बजे तक बिजली कटी रही। हालांकि विभाग ने सुबह 11 से लेकर शाम चार बजे तक बिजली नहीं रहने की सूचना दी थी। इसके बाद भी सराय, खंजरपुर आदि इलाकों में शाम साढ़े छह बजे बिजली आयी। इस दौरान लोगों को पानी की काफी परेशानी हुई।

तिलकामांझी, खरमनचक, मायागंज, घंटाघर, मसाकचक, इशाकचक, खरमनचक, सराय आदि इलाकों में बिजली नहीं होने से पानी की समस्या के साथ बच्चों की ऑनलानइ क्लास में भी परेशानी हुई। हालांकि विभाग का दावा है कि अलग-अलग इलाकों में रोटेशन के तहत बिजली काटी गयी थी, जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हुई। कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि सबौर ग्रिड में मेटेंनेंस का काम चलने के कारण बरारी, सेन्ट्रल जेल, सीएस, टीटीसी, मायागंज, सबौर आदि सबस्टेशनों में बिजली बाधित रही। उन्होंने बताया कि दो चरण में बिजली काटी गयी थी। सुबह 11 से लेकर दोपहर दो बजे तक कचहरी चौक से उल्टा पुल इलाकों में और दूसरा फेज दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक कचहरी चौक से जीरोमाइल के इलाकों में बिजली काटी गयी।

इनवर्टर बैठा, दुकानदार रहे परेशान

उधर, बिजली नहीं रहने से लोगों के साथ दुकानदारों को काफी परेशानी हुई। कई जगहों पर इन्वर्टर काम करना बंद कर दिया था। मारवाड़ी टोला लेन स्थित कपड़ा व्यवसायी नितिन भुवानिका ने बताया कि विभाग की ओर से चार बजे तक बिजली कटी रहने की सूचना थी, लेकिन काफी देर बाद बिजली आयी। इधर खरमनचक इलाके में चार बजे बिजली आयी थी। खंजरपुर निवासी मुरारी ने बताया कि सुबह 11 बजे जो बिजली कटी व शाम के साढ़े छह बजे आयी। इस दौरान पानी भी खत्म हो गया था। इस कारण परेशानी हुई। सराय के अंकेश ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन क्लास में भी परेशानी हुई। लैपटॉप पूरा चार्ज नहीं था, जिसके कारण एक कक्षा पूरी नहीं कर सके।

   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें