एसडीएम ने नामांकन कार्यो का लिया जायजा
सुपौल। अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने पैक्स निर्वाचन कार्यों का जायजा लिया। सुपौल एवं पिपरा में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे हेल्प डेस्क के माध्यम से आवेदनों...
सुपौल। पैक्स निर्वाचन कार्यों के प्रगति का जायजा लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने सुपौल एवं पिपरा प्रखंड का भ्रमण किया गया। रविवार को सुपौल एवं पिपरा में पैक्स निर्वाचन हेतु नामांकन का कार्य शुरू हुआ है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नामांकन कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। हेल्प डेस्क के माध्यम से नमांकन हेतु आने वाले सभी अभ्यर्थियों के आवेदनों की जांच कर लेने का निर्देश सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया गया ।ताकि सही से भरा हुआ आवेदन निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तक पहुंचे। केवल तीन व्यक्तियों अभ्यर्थी, प्रस्तावक एवं समर्थक को ही प्रखंड परिसर में नामांकन हेतु आने की अनुमति है। विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नामांकन के कार्यों की निगरानी के लिए सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।