Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरsupaul: death of girl child from drowned during bathing in canal and villagers rescued one

नहर में नहाने के दौरान डूबने से एक बच्ची की मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया

सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मुरलीगंज शाखा नहर ( एमवीसी ) भूतही पुल के पास स्नान के दौरान डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं एक बच्ची को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया। मृत...

त्रिवेणीगंज(सुपौल)। निज संवाददाता Thu, 27 June 2019 04:48 PM
share Share

सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मुरलीगंज शाखा नहर ( एमवीसी ) भूतही पुल के पास स्नान के दौरान डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं एक बच्ची को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया।

मृत बच्ची 12 वर्षीय अर्चना कुमारी बाजितपुर वार्ड 4 के निवासी योगेंद्र मुखिया की पुत्री है और बचाई गई बच्ची बाजितपुर वार्ड 4 निवासी सिकेन्द्र मुखिया की 6 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी है। जिसे बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है। घटना गुरुवार को लगभग 12 बजे दिन में घटी है। 

ग्रामीणों ने बताया कि औरलाहा पंचायत गांव के पास प्रताप गंज - त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग पर बाजितपुर वार्ड 4 स्थित मुरलीगंज शाखा नहर के भुतही पुल के पास मृत बच्ची और बचाई गई बच्ची की मां अन्य महिलाओं के साथ नहर के पूर्वी भाग में एक खेत में मुंग तोड़ रही थी। इसी बीच दोनों बच्ची बिना किसी को बताए नहर में स्नान करने को चली गई। गहरे पानी में जाने से दोनों बच्चे डूबने लगी तो, हल्ला होने पर काफी संख्या में ग्रामीण नहर में कूद गए और एक बच्ची बंदना कुमारी को तो बचा लिया, लेकिन दूसरी बच्ची अर्चना कुमारी का कोई अता पता नहीं चल सका। 

मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया बसंत लाल सरदार ने इसकी सूचना तत्काल एसडीएम विनय कुमार सिंह को दी और उनसे एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेजने का आग्रह किया। इसी क्रम में मात्र आधे घंटे के अंदर मृत बच्ची की लाश घटनास्थल से मात्र डेढ़ सौ मीटर दक्षिण दिशा में पानी की सतह पर बहता दिखा। ग्रामीणों ने बच्ची को तत्काल पानी से निकाला इस बीच बच्ची अर्चना की मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर मृत बच्ची को देखने के लिए नहर के किनारे लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, मृत बच्ची की मां सहित उसके परिजनों के रोने से पूरा माहौल गमगीन है। पंचायत के मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें