सनोखर: पानी में डूबने से मजदूर की मौत
सनोखर। संवाद सूत्र रसलपुर थाना क्षेत्र के धनौरा पंचायत के चांयटोला गांव निवासी जंजीर...
सनोखर। संवाद सूत्र
रसलपुर थाना क्षेत्र के धनौरा पंचायत के चांयटोला गांव निवासी जंजीर मंडल (42) की मौत मंगलवार को गहरे पानी में डूबने से हो गयी। परिजनों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे गांव के ही नजदीक खर्रा गरैया नाला के पास बथान पर मवेशी को चारा देने गया था। वहीं वो स्नान भी कर लिया करता था। इसी क्रम में वो गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई। दोपहर ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला फिर रसलपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। पत्नी किरण देवी, पुत्र काशी कुमार, प्रयाग कुमार, पुत्री आरती कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर आलोक रंजन, प्रमोद मंडल, गौतम कुमार, भैरो मंडल समेत कई लोगों ने परिजनो को सांत्वना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।