गुड न्यूज!, भागलपुर से 15 अप्रैल से 24 जून तक गांधीधाम के लिए समर स्पेशल ट्रेन
भागलपुर से गांधीधाम किे बीच समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इससे गर्मी की छुट्टी में भागलपुर से गुजरात जाने वाले यात्रियों को सहुलियत हो जाएगी। शुक्रवार को इसका नोटिफिकेशन भागलपुर स्टेशन को भेजा गया है।...
भागलपुर से गांधीधाम किे बीच समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इससे गर्मी की छुट्टी में भागलपुर से गुजरात जाने वाले यात्रियों को सहुलियत हो जाएगी। शुक्रवार को इसका नोटिफिकेशन भागलपुर स्टेशन को भेजा गया है। 09451/52 नंबर की यह समर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक होगी जिसमें 20 बोगियां होगी।
गांधी धाम से यह ट्रेन 12 अप्रैल से 28 जून तक हर शुक्रवार को शाम 5.40 बजे खुलेगी। जबकि भागलपुर से 15 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 6.30 खुलेगी। गांधीधाम-भागलपुर के बीच कुल 12 ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन मुंगेर गंगा पुल होकर उसी रूट पर चलेगी जिस रूट पर होली स्पेशल ट्रेन गांधीधाम के लिए चली थी। भागलपुर के बाद इसका ठहराव सुल्तानगंज में होगा इसके बाद मुंगेर में। इस ट्रेन से बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, छपरा, सिवान, गोरखपुर, देवरिया, गोंडा, बस्ती, लखनऊ, कानपुर, मथुरा, कासगंज, फरूखाबाद, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, रतलाम, नागदा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अहमदाबाद भी जाएगी। इसमें एसी एवं स्लीपर कोच भी होगी।
रद्द रहेगी पैसेंजर ट्रेन
भागलपुर, वरीय संवाददाता। मालदा मंडल में फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक के के कारण कई पैसेंजर ट्रेन रद्द की गई हैं। 53403 अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर सात अप्रैल को रद रहेगी। वहीं आठ अप्रैल को भागलपुर से 53404 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर और 533497/98 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर नहीं चलेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।